---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Makhana Chaat: करना है लाइट ब्रेकफास्ट? तो ट्राई करें मखाना चाट रेसिपी

Makhana Chaat Recipe: सुबह के समय कई बार ब्रेकफास्ट करने का खास मन नहीं होता, लेकिन इसे स्कीप कर देना भी सही नहीं रहता है। ऐसे में आप कुछ हल्का और हेल्दी ट्राई (Healthy Breakfast) कर सकते हैं। आज हम आपके एक ऐसी ही ब्रेकफास्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिसे मखाना चाट के नाम से […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 21, 2023 17:24
makhana chaat recipe, healthy breakfast to lose weight, healthy breakfast Indian, easy healthy breakfast, healthy breakfast for kids

Makhana Chaat Recipe: सुबह के समय कई बार ब्रेकफास्ट करने का खास मन नहीं होता, लेकिन इसे स्कीप कर देना भी सही नहीं रहता है। ऐसे में आप कुछ हल्का और हेल्दी ट्राई (Healthy Breakfast) कर सकते हैं। आज हम आपके एक ऐसी ही ब्रेकफास्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिसे मखाना चाट के नाम से जाना जाता है।

जी हां, मखाना चाट की रेसिपी (Makhana Chat Ki Recipe) बेहद आसान है और इसे बनाने के लिए कोई झनझट भी नहीं है। आइए आपको मखाना चाट रेसिपी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Skin care TIPS: ये चीज रातों-रात गायब कर देगी Blackheads…खिल उठेगा आपका चेहरा

Makhana Chaat Ingredients in Hindi

  • मखाना (1 कप)
  • दही (1 कप)
  • आलू उबला (1)
  • खीरा (1/2)
  • टमाटर (1)
  • नींबू रस (1 टी स्पून)
  • हरा धनिया कटा (1 टेबलस्पून)
  • इमली की चटनी (2 टी स्पून)
  • काली मिर्च पिसी (1/4 टी स्पून)
  • स्वादानुसार नमक

Makhana Chaat Recipe in Hindi

  1. सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई को गर्म कर लें।
  2. अब इसमें मखानों को डालकर करीब 5 मिनट तक रोस्ट करें।
  3. इसके बाद मखाने को एक प्लेट में निकाल लें और गैस ऑफ कर दें।
  4. दूसरी तरफ एक बाउल में उबले हुए आलू को टुकड़ों में काट लें।
  5. इसके बाद हरा धनिया, टमाटर और खीरा भी बारीक-बारीक काट लें।
  6. अब एक कटोरी में दही को अच्छे से फेंटकर गाढ़ा कर लें।
  7. जरूरत होने पर थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं।
  8. अब एक बाउल में ठंडे हुए चुके रोस्ट मखानों को डालें।
  9. इसमें कटी हुई धनिया, टमाटर, आलू और काली मिर्च पाउडर का डालकर मिक्स करें।
  10. इसमें इमली की चटनी और स्वादानुसार नमक डालने के साथ दही डालकर मिक्स करें।
  11. आखिर में चाट का स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू का रस और अनार दानें भी डाल सकते हैं।
  12. आप चाहें तो हरी धनिया की चटनी भी मिक्स कर सकते हैं।
  13. इस तरह से मिनटों में मखाना चाट रेसिपी तैयार हो जाएगी।
  14. और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
First published on: Mar 21, 2023 07:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.