---विज्ञापन---

Navratri 2022 Beauty Tips: घर पर बनाएं बादाम-पिस्ता क्रीम, गरबा नाइट पर दिखेंगी सबसे खूबसूरत, ये रही विधि

Almond-Pistachio Cream: नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं। ऐसे में हर कोई दुर्गा पूजा और गरबा नाइट में खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए पूरी तैयारियां कर रहा होगा। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर बादाम-पिस्ता क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं। बादाम फैटी एसिड से भरपूर होता है जोकि आपको […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 28, 2022 16:40
Share :
Almond-Pistachio Cream
Almond-Pistachio Cream

Almond-Pistachio Cream: नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं। ऐसे में हर कोई दुर्गा पूजा और गरबा नाइट में खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए पूरी तैयारियां कर रहा होगा।

ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर बादाम-पिस्ता क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं। बादाम फैटी एसिड से भरपूर होता है जोकि आपको मुंहासों, ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स और ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

वहीं पिस्ता में विटामिन ई जैसे एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर होता है जोकि आपको फ्री रेडिकल्‍स से निजात दिलाता है। बादाम-पिस्ता क्रीम की मदद से आपके चहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियों को दूर करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं इस क्रीम की इस्तेमाल से आपकी त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है।

अभी पढ़ें How To Get Wrinkle Free Skin: रिंकल फ्री स्किन के लिए इस्तेमाल करें नीम की पत्तियां, जानें विधि

वहीं इस क्रीम को उपयोग करने से आपको कोई हानि भी नहीं होता है। इससे आपको कोमल और चमकदार त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं बादाम-पिस्ता क्रीम बनाने की विधि-

बादाम-पिस्ता क्रीम बनाने की सामग्री-

  • 5-10 बादाम
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1/2 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
  • पिस्ता बादाम के बराबर मात्रा में

अभी पढ़ें Navratri 2022 Special: व्रत में खाएं स्वाद से भरपूर दही वाली लौकी, हर किसी को आएगा खूब मजा, जानें विधि

बादाम-पिस्ता क्रीम बनाने और लगाने का तरीका-

  • बादाम-पिस्ता क्रीम को बनाने के लिए आप सबसे पहले बादाम-पिस्ता लें।
  • फिर आप इन दोनों को करीब 20 मिनट तक पानी में भिगोकर रख दें।
  • इसके बाद आप इनको छीलकर मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • फिर आप इस पेस्ट में गुलाबजल और बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इसके बाद आप इस तैयार क्रीम को एक कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।
  • फिर आप इस क्रीम को रोजाना रात को सोने से पहले फेस पर लगाकर मसाज करें।
  • इसका असर आपको एक हफ्ते में ही दिखना शुरू हो जाएगा।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 28, 2022 03:13 PM
संबंधित खबरें