---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Mahashivratri Shahi Thandai Recipe: मिनटों में तैयार होगी स्वादिष्ट शाही ठंडाई, जानें आसान रेसिपी

Mahashivratri Shahi Thandai Recipe: महाशिवरात्रि के दिन अगर आप भी व्रत रख रहे हैं या घर में ठंडाई बनाने का प्लान है तो ये आसान और स्वादिष्ट शाही ठंडाई ट्राई कर सकते हैं। आइए सामग्री और बनाने की विधि जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Feb 25, 2025 17:04
Mahashivratri Shahi Thandai Recipe
महाशिवरात्रि शाही ठंडाई रेसिपी

Mahashivratri Shahi Thandai Recipe: 26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व है। ये दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन शिवलिंग की पूजा और व्रत आदि रखने का विधान है। शिव जी को प्रसाद के तौर पर भांग, ठंडाई आदि चीजें भी अर्पित की जाती है। फलहार व्रत रखने वाले फल और ठंडाई का सेवन भी करते हैं। अगर आप भी महाशिवरात्रि पर घर में ठंडाई बनाने का प्लान कर रहे हैं तो मिनटों में तैयार होने वाली शाही ठंडाई को बना सकते हैं। बस इसके लिए थोड़ा सा समय और कुछ सामग्री की जरूरत होगी। आइए शाही ठंडाई बनाने की आसान विधि जानते हैं।

शाही ठंडाई बनाने की सामग्री

  • 12 काली मिर्ची
  • 1/5 छोटा चम्मच खसखस
  • 2 बड़े चम्मच तरबूज के बीज
  • 10 पीस काजू
  • 1 बड़ा चम्मच सौफ
  • 25 बादाम
  • दूध
  • इलायची
  • चीनी

शाही ठंडाई बनाने की विधि 

शाही ठंडाई बनाने से पहले आधे घंटे के लिए 12 काली मिर्ची, 1/5 छोटा चम्मच खसखस, 2 बड़े चम्मच तरबूज के बीज, 10 पीस काजू और 1 बड़ा चम्मच सौफ गरम पानी में भिगोकर रखें। एक अलग कटोरी में करीब 25 बादाम में भिगोकर रखें। आधे घंटे के बाद सभी सामग्री को अच्छे से मिक्सी ग्राइंडर में पीस लें। एक स्मूदी पेस्ट तैयार करके एक तरफ साइड रख दें।

---विज्ञापन---

अब एक पतीले में दूध उबालने के लिए रख दीजिए। इसमें आधा कप चीनी या स्वादानुसार चीनी डाल दीजिए। इलायची का पाउडर उबाल के बाद मिक्स कर दें। रंग के लिए दूध में केसर मिला दें, चाहें तो फूड कलर भी डाल सकते हैं जो फ्लेवर और टेस्ट को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

गर्म दूध में ही तैयार किया गया पेस्ट डाल दीजिए। अच्छे से मिक्स करने के बाद ठंडाई तैयार हो जाएगी लेकिन इसके टेस्ट को बेहतर बनाने के लिए ठंडाई को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दीजिए। ठंडी होने पर शाही ठंडाई को निकालकर आप सर्व कर सकते हैं। इस टेस्टी शाही ठंडाई को व्रत में भी पी सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर (Mahashivratri) क्लिक कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 25, 2025 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें