Leopard Prints Outfits: जल्द ही दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इसलिए इस दिवाली खूबसूरत दिखने के लिए आपने अपना आउटफिट तो जरूर सिलेक्ट कर लिया होगा।
आजकल लेपर्ड प्रिंट को खूब पसंद किया जा रहा है ये देखने में बहुत स्टाइलिश लगता है। इस दिवाली अगर आप कुछ अलग लुक पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेपर्ड प्रिंट के नए डिजाइन ल लेकर आए हैं। जिनको कैरी बनाना भी बेहद आसान होता है। साथ ही ये देखने में ट्रेडिशनल, स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आते हैं, तो चलिए यहां जानते हैं लेपर्ड प्रिंट के नए डिजाइन्स-
अभी पढ़ें – डैंड्रफ की समस्या ने कर दिया है परेशान? तो घी के इस्तेमाल से चुटकियों में दूर करें
ब्लैक और गोल्डन लेपर्ड प्रिंट साड़ी पहनें
ऐसी साड़ी कैरी करने से आपकी लुक बहुत मॉडर्न नजर आती है। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में लगभग 1000 रुपये में आसानी से मिल जाती है। अगर आपकी साड़ी के बॉर्डर पर काले रंग की लैस का उपयोग किया गया है तो आप इसके साथ आप स्टड्स इयररिंग्स पहन सकती हैं। इसके साथ आप काले रंग का ब्लाउज कैरी करें।
लेपर्ड जैकेट के साथ स्कर्ट कैरी करें
अगर आप कुछ अलग पहनने की सोच रही हैं तो लेपर्ड जैकेट के साथ स्कर्ट कैरी कर सकती है ये ऑउटफिट दिवाली पर बहुत यूनीक लगेगा। ऐसी ऑउटफिट बाजार में आपको लगभग 1000 से 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाते हैं। इस स्टाइल को आप फ्लोरल ब्लाउज और लॉन्ग स्कर्ट के साथ लेपर्ड प्रिंट जैकेट के साथ कैरी कर सकती हैं। आजकल प्रिंट के ऊपर प्रिंट पहनना काफी ट्रेंड में चल रहा है। ये स्टाइल देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
अभी पढ़ें – गोवर्धन भोग के लिए बनाएं चाशनी में डूबे शाही मालपुए, ये रही सिंपल रेसिपी
रफल लहंगा साड़ी पहनें
अगर आपकी कम उम्र है तो इस तरह का ऑउटफिट आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इस ऑउटफिट के साथ आप खुले बाल कैरी करें और सिल्वर ज्वेलरी का चुनाव करें। इस तरह के ऑउटफिट बाजार में आपको लगभग 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाते हैं। आजकल रफल काफी ट्रेंड में है जोकि देखने में बहुत सुंदर दिखाई देता है।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें