---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Mehndi Designs: महाशिवरात्रि के दिन हाथों पर लगाएं पाकिस्तानी मेहंदी, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस

Simple Mehndi Design For Mahashivratri: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आप पूजा-पाठ के लिए अपने हाथों को खूबसूरत और शुभ मेहंदी डिजाइनों से सजा सकती हैं, जिससे ना सिर्फ आपका लुक निखरेगा बल्कि भक्ति का भाव भी और गहरा होगा. 

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Jan 31, 2026 17:32
Simple Mehndi Design For Mahashivratri
महाशिवरात्रि के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन. Image Credit- News24

Pakistani Mehndi Designs For Mahashivratri: महाशिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित त्योहार है, जिसे पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास दिन महिलाएं पूजा-पाठ के साथ-साथ अपने श्रृंगार का भी ध्यान रखती हैं. कपड़ों से लेकर अपने मेकअप पर भी ध्यान देती हैं, कुछ महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. वैसे ही मेहंदी लगाना सुहागिनों के लिए शुभ माना जाता है. अगर आप भी ट्रेंडी और लेटेस्ट मेहंदी की तलाश में हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हम आपके साथ पाकिस्तानी मेहंदी के बेहद खूबसूरत डिजाइन साझा कर रहे हैं, जिसे अपने हाथों पर खास पूजा वाले दिन लगाया जा सकता है.  

इसे भी पढ़ें- Valentine’s Day पर सुंदर दिखने के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस मास्क, सिर्फ 10 दिनों में दिखेगा फर्क

---विज्ञापन---

महाशिवरात्रि के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन | Pakistani Mehndi Designs For Mahashivratri 

फ्लोरल और जालीदार मेहंदी डिजाइन- आप हाथों पर लगाने के लिए फ्लोरल मेहंदी का डिजाइन सेलेक्ट कर सकते हैं. यह डिजाइन बहुत ही एलिगेंट हैं और फूलों और जाली का कॉम्बिनेशन यकीनन साड़ी के साथ बहुत ही अच्छा लगेगा. आप हथेली या उंगलियों के लिए बहुत अलग ट्राई कर सकते हैं.  
अरबी फ्यूजन डिजाइन- आप पाकिस्तानी अरबी फ्यूजन को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. यह मेहंदी ज्यादा भरी हुई नहीं होती क्योंकि इसे फ्यूजन स्टाइल में डिजाइन किया जाता है. इसमें एक बड़ा फूल और पतली बेल लगाई जाती है. बाकी स्पेस खाली छोड़ दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद हाथ बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.  
गोल मंडल स्टाइल मेहंदी डिजाइन- अपने हाथों पर गोल मंडल बनाया जा सकता है. यह बहुत ही आसानी से लग जाएगा और ज्यादा वक्त भी खराब नहीं होगा. हालांकि, इसका पैटर्न बहुत ही बारीक होगा और महाशिवरात्रि जैसे धार्मिक अवसर के लिए या पूजा के लिए यह डिजाइन काफी अच्छा लगेगा.  
मिनिमल पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन- आप बारीक मेहंदी का डिजाइन भी अपने हाथों पर लगा सकती हैं. इसके लिए मिनिमल पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन बेस्ट रहेगा. इसमें सिर्फ उंगलियों, हथेली के कोने या कलाई पर बारीक डिजाइन बनाए जाते हैं, जो फेस्टिव लुक को पूरा करते हैं. इसके साथ आप घड़ी या रिंग को अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पहन सकती हैं.  
मंदिर मेहंदी डिजाइन- आप अपने हाथों पर मंदिर भी बनवा सकती हैं. यह धार्मिक मेहंदी डिजाइन है, जिसे पूजा के वक्त आसानी से लगाया जा सकता है. इसके साथ, आप भगवान की मूर्ति का भी डिजाइन भी बनवा सकते हैं. बस आपको डिजाइन हल्का सेलेक्ट करना होगा.

इसे भी पढ़ें- Why People Stay Single: रिलेशनशिप से दूरी क्यों बना रहे हैं लोग? यहां जानिए सिंगल रहने के पीछे के 5 बड़े कारण

---विज्ञापन---
First published on: Jan 31, 2026 05:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.