---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

मथुरा का वो मंदिर जहां एक बार दर्शन से ही आपको त्वचा की हर समस्या से मिल सकता है छुटकारा, जानें रहस्य

ऐसे तो आपने अपनी त्वचा से संबंधित चीजों के लिए बहुत से उपाय आजमाए होंगे। कई डॉक्टरों के पास चक्कर लगाए होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ एक जगह के दर्शन करने से आप त्वचा से संबंधित परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं कैसे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 22, 2025 17:05

Kubja Temple: कृष्ण नगरी मथुरा में ऐसे तो बहुत से मंदिरों के दर्शन आपने किए होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मथुरा में एक ऐसा प्रसिद्ध मंदिर है जहां यह विश्वास किया जाता है कि केवल भगवान की सच्चे मन से प्रार्थना करने से त्वचा से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सकता है। यह पूरे दुनिया में मात्र ऐसा मंदिर है जहां इस मंदिर में श्री कृष्ण जी की मूर्ति राधा रानी के साथ नहीं बल्कि कृष्ण जी के मामा कंस की नौकरानी कुब्जा के साथ है। यह मंदिर मथुरा के परिक्रमा मार्ग पर स्थित है तो आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं कि यहां दर्शन करने से कैसे कोई भी त्वचा संबंधित परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकता है।

कौन थीं कंस की नौकरानी कुब्जा?

मथुरा में स्थित इस मंदिर में श्री कृष्ण की मूर्ति कुब्जा के साथ स्थित है। कुब्जा जो कि बहुत बूढ़ी, कुबड़ी महिला थी और शारीरिक रूप से बहुत कुरूप थी। इसलिए मथुरा के सभी लोग इस महिला का काफी मजाक उड़ाते थे। उसको नीचा दिखाते थे जिससे वह काफी उदास हो जाती थी। लेकिन जब श्री कृष्ण जी मथुरा पहुंचे और कुब्जा को देखा तो वह कंस के लिए चंदन घिस रही थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  Hariyali Teej 2025: बांके बिहारी जी को लगेगा घेवर और फेनी का भोग, जानिए क्यों है ये खास

उसी समय श्री कृष्ण जी कुब्जा के पास गए और उसको सुंदरी-सुंदरी कह कर बोलने लगे। कुब्जा को ऐसा लगा कि कृष्ण जी भी उसको छेड़ रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं। जिसके बाद वह बहुत ही उदास होकर रोने लगी। तभी श्री कृष्ण जी ने अपना एक पैर कुब्जा के पैर पर रखा और ठुड्डी पकड़ कर ऊपर उठा दिया। जिसके बाद कुबड़ी कुब्जा तुरंत ठीक हो गई। पूरे मथुरा के लोग कुब्जा को देखकर हैरान हो गए, वह अचानक से बहुत ही सुंदर हो गई।

---विज्ञापन---

उस दिन से यह माना जाता है कि जो भी व्यक्ति फिजिकल रूप से या त्वचा संबंधित रूप से कोई भी परेशानी लेकर आता है और इस मंदिर के दर्शन करता है, उससे स्किन के परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।

अगर आप चाहें तो इस मंदिर के दर्शन करने आ सकते हैं। इसके साथ ही त्वचा संबंधित परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  Skin Care Tips: बिना मेकअप चमकती है शिल्पा की स्किन, जानिए उनका सुबह का सुपर ड्रिंक

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Jul 22, 2025 04:54 PM

संबंधित खबरें