---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपने घर पर बनाएं शानदार झूला, ये आइडियाज देखकर पूरा घर कहेगा वाह

जन्माष्टमी आने से पहले ही घरों में रौनक आ जाती है। कोई मंदिर सजाने की तैयारी में लग जाता है, तो कोई मटकी सजाने में व्यस्त हो जाता है।कुछ लोग तो भगवान श्रीकृष्ण के भोग की तैयारी में जुट जाते हैं। लेकिन अगर आप भी अपने लड्डू गोपाल के लिए सुंदर सा झूला बनाने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन डेकोरेशन ऑप्शंस के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 12, 2025 12:43

Janmashtami 2025: इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। यह पावन दिन पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसकी तैयारियां लोग हफ्तों पहले से शुरू कर देते हैं। मंदिरों से लेकर घरों और बाजारों तक एक अलग ही रौनक दिखाई देती है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार श्रीकृष्ण के लिए किस तरह का झूला बनाएं, तो यहां दिए गए ये
आसान और आकर्षक सुझाव आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

खाली डिब्बों से बनाएं झूला

घर में मौजूद खाली दवात या डिब्बे झूला बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। आप इन्हें रंग-बिरंगे कपड़ों से सजा सकते हैं और पान के पत्तों से झूले के चारों ओर सजावट कर सकते हैं। यह एक बेहद आसान तरीका है, जिससे आपका झूला कुछ ही देर में तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपनी मटकी को ऐसे सजाएं कि सब देखते रह जाएं

---विज्ञापन---

कार्डबोर्ड से बनाएं झूला

कार्डबोर्ड से आप एक सुंदर झूला तैयार कर सकते हैं। इसके साथ भगवान का आसन, छोटा तकिया भी बना सकते हैं। झूले को आर्टिफिशियल फूलों, मोती की माला और मोरपंख से सजाएं इससे झूला बेहद आकर्षक लगेगा।

पीवीसी पाइप से बनाएं झूला

मार्केट में आसानी से मिलने वाले पीवीसी पाइप्स से एक मजबूत और टिकाऊ झूला तैयार किया जा सकता है। झूले को आर्टिफिशियल फूलों की लड़ी, झालर और घुंघरू से सजाया जा सकता है, जिससे वह एकदम खास दिखेगा।

डलिया से बनाएं झूला

अगर आपके घर में कोई खाली डलिया है, तो उससे भी आप झूला बना सकते हैं। डलिया को मोती की माला या रंगीन रिबन से लटकाएं और सजाएं यह झूला न केवल सुंदर दिखेगा बल्कि पारंपरिक भी लगेगा।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपने लल्ला को बनाएं सबसे प्यारा कान्हा, देखें आसान टिप्स

First published on: Aug 12, 2025 12:36 PM

संबंधित खबरें