---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Karwa Chauth 2025: चाहती हैं बहु रानी के लिए सरगी की थाली रेडी करना? मेहंदी के कोन से लेकर चूड़ियों तक रखें ये चीजें

Karwa Chauth Special: करवा चौथ में बस दो दिन रह गए हैं. अगर आपने ने भी अब तक अपनी बहु के लिए सरगी की थाली नहीं रेडी की है साथ ही नहीं समझ आ रहा कि किस अलग तरह से आप सरगी की थाल को रेडी करें तो आइए जानते हैं कि थाल में आपको किन चीजों को जरूर रखना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 8, 2025 14:12
Karwa Chauth Sargi 2025
वा चौथ पर ऐसे तैयार करें सरगी थाली. Image Source Freepik, social Media

Karwa Chauth Sargi Thali Items: करवा चौथ का त्योहार आने में बस दो ही दिन बचे हैं. अगर आपने भी अब तक अपनी बहू रानी के लिए सरगी की थाली तैयार नहीं की है तो अब बिल्कुल भी देर न करें. इस खास मौके पर जहां सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, वहीं सास द्वारा दी गई सरगी का विशेष महत्व होता है. अगर आपने अब तक अपनी बहू के लिए सरगी की थाली तैयार नहीं की है तो चिंता न करें. आइए जानते हैं कि इस थाली में क्या-क्या चीजें जरूरी होती हैं, जो न सिर्फ परंपरा को निभाती हैं, बल्कि बहू के चेहरे पर मुस्कान और दिल में सास के लिए प्यार भी भर देती हैं.

करवा चौथ सरगी थाल | Karwa Chauth Sargi Thaal

मेहंदी का कोन

सरगी की थाल अगर आप तैयार कर रही हैं तो वह मेहंदी के कोन (Mehndi Cone) के बिना अधूरी मानी जाती है. मेहंदी हर त्योहार पर बेहद शुभ मानी जाती है. साथ ही ऐसा माना जाता है कि कई वैवाहिक महिलाएं सरगी में मेहंदी के आने का इंतजार करती हैं, ताकि वह शगुन के लिए इसे लगा सकें.

---विज्ञापन---

चूड़ियां

करवा चौथ पर अगर आप अपनी बहू को सरगी की थाल देना चाहती हैं तो उसमें लाल चूड़ियां जरूर (Bangles) रखें. ये देखने में सुंदर लगती हैं और शगुन का प्रतीक भी मानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें-Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ पहनें सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी साड़ियां, देखते ही पूछेंगे लोग कहां से ली?

---विज्ञापन---

साड़ी

अगर आपकी बहू की यह पहली सरगी है, तो आप उसके लिए थाल में एक सुंदर सी साड़ी (Saree) भी रख सकती हैं, जिसे वह करवा चौथ के दिन पहन सके.

ड्राई फ्रूट्स

सरगी की थाली में ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) का होना जरूरी है. जैसे बादाम, अखरोट, काजू आदि. ये नट्स कैलोरी और न्यूट्रिशन से भरपूर होते हैं और व्रत के दौरान दिनभर की एनर्जी बनाए रखने में मदद करते हैं.

मेकअप सेट

आप चाहें तो सरगी की थाली में मेकअप सेट (Makeup Set) भी रख सकती हैं, जिसमें थोड़ा बहुत श्रृंगार का सामान हो. इसे देख आपकी बहू के चेहरे पर निश्चित ही मुस्कान आ जाएगी.

मिठाई

कोई भी त्योहार या शुभ कार्य मीठे से ही शुरू होता है. आप सरगी की थाल में अपनी पसंद की मिठाई जरूर रखें क्योंकि यह उसका अहम हिस्सा मानी जाती है.

ये भी पढ़ें-करवा चौथ के लिए साड़ी खरीदनी है तो दिल्ली की इन मार्केट में जाएं, मिलेंगे एक से एक डिजाइन

First published on: Oct 08, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.