---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर अपने पति के लिए इस तरह बनाएं केसर फेनी, चखते ही पतिदेव कहेंगे वाह क्या स्वाद है

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर वैवाहिक महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इसके साथ ही वे अपने पतियों के लिए टेस्टी खाने की थाली भी तैयार करती हैं. अगर आप भी करवा चौथ पर अपने पति का दिन जीतना चाहती हैं आइए जानते हैं केसर फेनी की टेस्टी रेसिपी के बारे में, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं और पति को इसका स्वाद चखा सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 8, 2025 14:43
feni recipe
इस करवा चौथ पति को करें इंप्रेस, बनाएं टेस्टी केसर फेनी. Image Source Freepik

Karwa Chauth Recipe: करवा चौथ का व्रत हर विवाहित महिला के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं न केवल पूरे दिन निर्जला उपवास (Karwa Chauth Fasting) रखती हैं, बल्कि अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए पूरे मन से पूजा-पाठ करती हैं. साथ ही, जब व्रत खोलने का समय आता है तो वह अपने पति के लिए खास व्यंजन भी तैयार करती हैं, ताकि व्रत खोलने के बाद पति को स्वादिष्ट और प्यार भरा भोजन मिल सके. अगर आप भी इस करवा चौथ पर अपने पति का दिन और दिल जीतना चाहती हैं, तो उनके लिए एक बेहद खास और पारंपरिक मिठाई केसर फेनी (Traditional Sweet) बना सकती हैं. इसका स्वाद जितना शाही होता है, बनाना उतना ही आसान भी होता है. आइए जानते हैं केसर फेनी की एकदम टेस्टी और आसान रेसिपी, जो आपके रिश्ते में भी मिठास घोल देगी.

करवा चौथ रेस्पी | Karwa Chauth Recipe

सामग्री

  • दूध- 1 लीटर
  • फेनी – 100 ग्राम
  • चीनी- 3-4 टेबलस्पून (स्वाद अनुसार)
  • केसर- 10-12 रेशे
  • इलायची पाउडर- 1/2 टीस्पून
  • कटा हुआ मेवा (बादाम, पिस्ता, काजू)- 2-3 टेबलस्पून

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ पहनें सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी साड़ियां, देखते ही पूछेंगे लोग कहां से ली?

---विज्ञापन---

बनाने की विधि

केसर फेनी बनाना बेहद आसान है जिसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ा सा बर्तन लें. अब इसमें दूध डालकर गैस पर रखें और मध्यम आंच पर उबालें. दूध को 10-15 मिनट तक पकाएं जब तक वह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए. केसर को थोड़ा सा गर्म दूध में भिगोकर रख दें. जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तब उसमें भिगोया हुआ केसर डाल दें. केसर को डालने के बाद आप अब दूध में चीनी डालें और अच्छे से मिलाएं. इलायची पाउडर भी डालें ताकि स्वाद और खुशबू बढ़े. फेनी को हाथ से थोड़ा तोड़ लें इसके बाद आप इसको दूध में डाल दें. 2-3 मिनट पकने दें ताकि फेनी दूध में अच्छी तरह से भीग जाए और नरम हो जाए. अब ऊपर से कटे हुए मेवे डाल दें बादाम, पिस्ता, काजू आदि. फिर केसर फेणी को गर्म या ठंडी जैसे चाहें वैसे परोसे. बस इस तरह से आपकी टेस्टी केसर फेनी रेडी हो जाएगी.

केसर फेनी बनाने की टिप्स

  • आप चाहें तो दूध को और भी ज्यादा गाढ़ा करके मलाईदार बना सकते हैं.
  • चीनी की मात्रा अपने स्वाद के अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: सुंदर हेयर स्टाइल से आएगा गजब का लुक, करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग हेयर एक्सेसरीज

---विज्ञापन---

First published on: Oct 08, 2025 01:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.