---विज्ञापन---

भारत के 5 सबसे अमीर टीचर, तीसरे वाले सबके फेवरेट, देखें लिस्ट

India Most Richest Teacher: अगर आप भी एक स्टूडेंट है और जानना चाहते हैं कि भारत के सबसे अमीर टीचर्स कौन है तो यहां जान सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 8, 2024 11:56
Share :
India Most Richest Teacher
भारत के 5 सबसे अमीर टीचर

India Most Richest Teacher: हर बच्चा जब एक स्टूडेंट होता है तो उसे एक टीचर की जरूरत होती है, जो उसे सही मार्ग पर ले जाए, लेकिन आज के समय में कई टीचर शिक्षा को अपना व्यापार बना चुकें हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता बच्चा कैसा भी पढ़े। उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब होता है। ऐसे में कई टीचर ऐसे भी होता है जो बच्चों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें फ्री में पढ़ाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ नामचीन टीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो भारत में काफी फेमस है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran)

रवीन्द्रन बायजू के फाउंडर हैं। ये केरल के कन्नूर जिले के अझिकोड गांव में पले बड़े हैं और फिजिक्स और मैथ्स के टीचर है। ये एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है जिन्होंने एक शिपिंग कंपनी में कुछ साल बिताने के बाद दोस्तों को गणित पढ़ाना शुरू किया। आज के समय में इनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Maldives छोड़िए! इन 4 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

अलख पांडे (Alakh Pandey)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले अलख पांडे (Alakh Pandey) बच्चों में काफी फेमस है। ये एक टूशन टीचर है जो बच्चों को हिस्ट्रोरी और फिजिक्स सिखाते हैं। उन्होंने 2014 में अपनी ट्यूशन एक छोटे से कमरे में शुरू जिसके बाद उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिसका (India Most Richest Teacher) नाम उन्होंने फिजिक्स वाला रखा आज के समय में इस नाम को कौन नहीं जानता। इंटरनेट के अनुसार इनकी आज के समय में कुछ संपत्ति 2000 करोड़ बताई जा रही है। अलख पांडे साल के 15 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं।

---विज्ञापन---

विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti)

यह एक मशहूर रिटायर्ड IAS ऑफिसर है इन्होने 1996 में UPSC के लिए परीक्षा दी थी और अपने पहले ही प्रयास में पास हो गए थे लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया और यूपीएससी की तैयारी के लिए छात्रों को पढ़ाने का फैसला किया। अपनी खुद की कोचिंग क्लास शुरू की। अब ये एक टीचर के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी है। इनके देशभर में कोचिंग क्लासेज भी है, जिसमें कई बच्चे UPSC की तैयारी करते हैं। इंटरनेट के अनुसार आज के समय में इनकी कुछ संपत्ति 20 करोड़ 18 लाख रूपए होने का अनुमान है।

खान साहब (Khan Sahab)

तीसरे नंबर पर आते हैं खान सर जिनका पूरा नाम फैजल खान है। आज के समय में शायद ही कोई स्टूडेंट और यूट्यूब देखने वाला होगा जो नहीं जानता होगा। ये काफी फेमस टीचर है। इनके बोलने के ढंग के काफी लोग दीवाने हैं। (India Most Richest Teacher) आज के समय में इनकी कुल संपत्ति 6 करोड़ रुपये है। अन्य टीचर्स के मुकाबले इनकी कुल संपत्ति थोड़ी कम है लेकिन ये उन बच्चों को फ्रेस में शिक्षा देते हैं जिनके आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती।

अवध ओझा (Avadh Ojha)

आज के समय में अवध ओझा को ओझा सर के नाम से सभी स्टूडेंट्स जानते हैं। इनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। ये एक फेमस टीचर, मोटिवेशन स्पीकर और एक बहुत अच्छे मार्गदर्शक है। ये बच्चों को UPSC की तैयारी करवाने के साथ-साथ इतिहास और फिजिक्स भी बढ़ाते हैं। अवध सर बच्चों के साथ Unacademy के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े रहते है। आज के समय में इंटरनेट के अनुसार इस फेमस टीचर की कुल संपत्ति 1.4 मिलियन डॉलर यानि 11 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti और Pongal पर Medha Shankar के एथनिक लुक्स

HISTORY

Edited By

Mehak Jain

First published on: Jan 08, 2024 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें