---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

True vs Fake Friends: दोस्ती सच्ची है या फिर दिखावा? नया साल आने से पहले इन 5 संकेतों से तुरंत करें मतलबी लोगों की पहचान

Signs of Fake Friends: अगर दोस्त सच्चे मिल जाएं तो जिंदगी खूबसूरत लगने लगती है. वहीं, दिखावे की दोस्ती आपको मानसिक रूप से कमजोर और अकेला बना सकती है. ऐसे में उन्हें सही वक्त पर पहचान लेना चाहिए, जिसके लिए ये टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 6, 2025 12:15
how to identify fake and real friends
दोस्त धोखेबाज हो तो क्या करें? Image Credit- Freepik

Nakli Dost Ki Pehchan: दोस्त भले ही एक हो लेकिन सच्चा और अच्छा हो… लेकिन आजकल इस एक दोस्त की पहचान करना बहुत ही मुश्किल है. सामने से कोई कितना भी प्यार जताए, लेकिन जब असलियत समझ आती है तब हम उसे खास दोस्त मान चुके होते हैं. कई बार हम ऐसे लोगों को अपना दोस्त मान लेते हैं, जो सिर्फ अपने मतलब के लिए हमारे साथ जुड़े हुए रहते हैं. पता ही नहीं चलता कि कैसे उन्होंने हमें अपनी मीठी बातों में फंसा लिया है और हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि वक्त रहते नकली दोस्तों की पहचान कर ली जाए और नए साल पर सिर्फ अच्छे रिश्ते और सच्चे लोगों के साथ रिश्ता निभाएं.

इसे भी पढ़ें- Homemade Cake: नहीं है मार्केट से महंगा केक खरीदने के पैसे? इस रेसिपी से सस्ते में बनाएं ग्लूटेन-फ्री वनीला केक, नए साल की सेलिब्रेशन में आएगा काम

---विज्ञापन---

सच्चे दोस्त की पहचान कैसे होती है?

सच्ची दोस्ती को शब्दों में कैद नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ बातों को उसके किरदार से मिलाकर हम एक अच्छे दोस्त की पहचान कर सकते हैं.

  • मुश्किल वक्त में साथ रहने वाला
  • आपकी खुशी में खुश होने वाला
  • बिना जज किए आपकी बातों को सुनना
  • कमियां बताकर उसे दूर करने की कोशिश करना
  • पीठ पीछे अच्छा बोलना
  • आपकी कद्र करना
  • आपसे हमेशा सच बोलना
  • लड़ाई करके भी आपके पास रहना  

नकली दोस्त की पहचान के 5 संकेत | How to Identify Fake Friendship

मतलब से याद करना- एक सच्चा दोस्त कभी भी मतलब से याद नहीं करता. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो इसका मतलब है कि वो आपका सच्चा दोस्त नहीं है. वो दोस्त आपको तभी याद कर रहा है जब उसे काम निकलवाना होता है या कोई फेवर लेना होता है.  
जलन महसूस करने वाला- अगर कोई दोस्त आपकी खुशी से जल रहा है तो वो आपका असली दोस्त नहीं हो सकता. ऐसे दोस्त से बिल्कुल भी राब्ता ना रखें, क्योंकि वो आपकी तरक्की सहन नहीं कर पाएंगे.
मुश्किल वक्त में साथ ना देने वाला- जब आपको उसकी जरूरत पड़ती है या तो वो बहाने मारकर दूर हो जाता है या कॉल ना उठाकर आपको इग्नोर करता है. ऐसा कभी-कभी हो सकता है, लेकिन हर बार यही हो रहा है तो आपको सोचने की जरूरत है.
कमियां निकालने वाला- क्रिटिसिज्म करना अच्छा है, लेकिन लगातार आपको नीचा दिखाना और आपके किरदार में सुधार करना सही नहीं है. ये संकेत बताता है कि वह दोस्त आपको आगे बढ़ता हुआ देखना नहीं चाहता और आपसे जलता है.
कदर ना करना- दोस्ती में एक-दूसरे की कदर करना बहुत जरूरी है. अगर आपको वो बार-बार दुख पहुंचाने का काम कर रहा है और माफी मांगने की बजाय बात आपके ऊपर डाल देता है तो आपको इस दोस्त से दूर रहने की जरूरत है.  

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- White Spots On Face: क्या आपकी भी स्किन पर हैं सफेद दाग? डॉक्टर Subhash Goyal ने कहा करें इस एक पाउडर का सेवन

First published on: Dec 06, 2025 08:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.