Heat Rash Home Remedies: गर्मियों का मौसम शुरू होने के साथ ही कई बीमारियां भी दस्तक देने लगी हैं। इनमें एक घमौरियों की समस्या आती है। यह एक स्किन से जुड़ी समस्या है, जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। ये आपकी कमर, हाथ या फिर गर्दन पर लाल और छोटे-छोटे दाने दिखते हैं। इसमें बार-बार खुजली आती रहती है।
कभी-कभी खुजलाते-खुजलाते जलन भी होने लगती है। बड़े हो या छोटे बच्चे इसके शिकार होते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, लेकिन ज्यादा फायदा नहीं मिलता है। तो चलिए घमौरिया से बचने के लिए कुछ नुस्खे इस्तेमाल कर सकते हैं। घमौरिया एक चर्म रोग है जो स्किन पर छाले से हो जाते हैं। ये कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जो आपको घमौरिया से राहत दिला सकते हैं..
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा होने के बाद अपने घमौरियां वाले एरिया पर लगाएं। नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को हेल्दी रखने में हेल्प कर सकते हैं।
हल्दी
हल्दी को शहद के साथ मिलाकर लगाएं और फिर वॉश करें। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को हेल्दी रखता है।
एलोवेरा
एलोवेरा के जेल को घमौरी पर लगाएं। इससे भी आराम मिलता है और ठंडक मिलती है।
खीरा
खीरे को पीसकर उसका रस निकालें और इसे घमौरी वाली जगह पर लगाएं। खीरे में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखते हैं।
शहद
शहद में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो स्किन को इंफेक्शन से बचाते हैं।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे घमौरिया जहां हो रही हैं वहां पर लगाएं। यह त्वचा के लिए ठंडक और रंगत निखारता है।
हेल्दी आहार
अपनी डाइट में फल, सब्जियां और अनाज को शामिल करें। यह आपकी स्किन को एनर्जी देता है और उसे हेल्दी रखने में हेल्प करता है।
अगर आपके घमौरियां बहुत गंभीर है या यह लंबे समय तक बना रहता है, तो आपको डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए।