---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

How To Clean Shirt Collar Stains: सफेद शर्ट का कॉलर हो गया है पीला? एक्सपर्ट से जानिए जादू जैसा घरेलू इलाज

ऐसा अक्सर लड़कों के साथ कई बार होता है कि वह जब भी सफेद शर्ट पहनते हैं तो उसका कॉलर गंदा, पीला हो जाता है। जिसको साफ करना काफी बड़ा टास्क होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि आप किस तरह से सफेद कॉलर की गंदगी को अच्छी तरह साफ कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 29, 2025 14:03

How To Clean Shirt Collar Stains: सफेद कपड़े जितने देखने में सुंदर लगते हैं, उतने ही जल्दी खराब हो जाते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें सफेद रंग के कपड़े पहनने का ही शौक होता है। लेकिन कई बार सफेद शर्ट के कॉलर में ऐसे पीले दाग लग जाते हैं जिन्हें साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है। साथ ही काफी बार धोने के बाद कपड़े का रंग फीका हो जाता है साथ ही कपड़ा भी कमजोर हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि आप किस तरह से गंदे धब्बे से छुटकारा पा सकते हैं।

फिटकरी से करें साफ

सफेद शर्ट पहनने के अगर आप शौकीन हैं और उस पर लगे दाग-धब्बों से परेशान हैं, समझ नहीं आ रहा कि करें क्या तो इसके लिए आपको केवल दो चीजों की जरूरत होगी फिटकरी और डिटर्जेंट। दाग और पीलापन साफ करने के लिए आप शर्ट पर फिटकरी और पानी को मिलाकर रगड़ें। इसके बाद डिटर्जेंट पाउडर या साबुन से शर्ट पर ब्रश चलाएं। इससे दाग एकदम हमेशा लिए चला जाएगा। आप चाहें तो हर बार इस तरह से शर्ट को धो सकते हैं। साथ ही अपने सफेद शर्ट की चमक को वापस नए ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Cleaning Tips: सिंक की सफाई बनी आसान, एक्सपर्ट के बताए ये 2 घरेलू उपाय अपनाएं

---विज्ञापन---

शैम्पू से करें साफ

इस तरीके को अपनाते हुए आपको बस एक चीजों की जरूरत पड़ेगी। जो कि है शैम्पू। अगर आप आसानी से, वो भी बिना ज्यादा मेहनत किए शर्ट के कॉलर से पीले दाग या गंदगी हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए कॉलर पर थोड़ा सा शैम्पू लगाकर हल्का सा घिसें। इसके बाद शर्ट को वॉशिंग मशीन में डाल दें। इस आसान तरीके से आपकी सफेद शर्ट के दाग निकल जाएंगे, और शर्ट पहले जैसी नई हो जाएगी वो भी बिना किसी मेहनत के।

आप चाहें तो इस उपाय को हफ्ते में एक बार अपना सकते हैं। जिससे कपड़े कमजोर भी न हो और चमक भी बरकरार रहें।

ये भी पढ़ें- How to clean mattress at home: गद्दे पर लगे जिद्दी दाग हटाएं सिर्फ 4 चीजों से, जानिए आसान तरीका

First published on: Aug 29, 2025 02:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.