---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

दीवाली में चाहते हैं बर्तनों को चमकाना? अपनाएं ये ट्रिंक, आ जाएगी गजब की शाइन

Cleaning Tips: दीवाली में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि दीवाली पर हर चीज कांच के बर्तन में ही परोसते हैं. चाहे मेहमानों के लिए मिठाई रखना हो या ड्राई फ्रूट्स, सभी चीजों में कांच के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और चाहते हैं कि आपके बर्तनों में अच्छी सी चमक आ जाए, तो आइए जानते हैं ऐसी क्रॉकरी साफ करने की ट्रिक्स के बारे में जिन्हें आप इस बार अपना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 10, 2025 17:07
Crockery Cleaning Tips
क्रॉकरी को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके. Image Source Freepik

Crockery Cleaning Tips: दिवाली के मौके पर सजावट के साथ-साथ कांच के बर्तनों की भी होती है खास तैयारी. ऐसे बहुत से लोग हैं जो त्योहारों पर मिठाई, ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) या ठंडा परोसने के लिए खासतौर पर कांच के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं. कांच की क्रॉकरी दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी ही जल्दी उस पर दाग-धब्बे भी दिखने लगते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी क्रॉकरी दिवाली पर एकदम चमकती हुई दिखे और हर मेहमान तारीफ करे, तो आइए जानते हैं आसान और असरदार क्रॉकरी क्लीनिंग ट्रिक्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने कांच के बर्तनों को मिनटों में चमका सकते हैं, वो भी बिना ज्यादा मेहनत के.

क्रॉकरी क्लीनिंग टिप्स | Crockery Cleaning Tips

गरम पानी की स्टीम से करें कांच के बर्तनों को साफ

अगर आपको कांच के बर्तन रखने का काफी शौक है और आप इस दिवाली अपनी क्रॉकरी निकालकर उसमें सब कुछ सुंदर तरीके से परोसना चाहती हैं, तो आप इस आसान सी ट्रिक को अपना सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले सभी कांच की क्रॉकरी को निकालकर रख लें. इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी को गैस पर चढ़ाएं और उबालें. जब उसमें से स्टीम निकलने लगे, तो एक-एक क्रॉकरी को लेकर गरम पानी की स्टीम दिखाएं. जैसे ही स्टीम पूरी तरह से बर्तन पर लग जाए, बर्तन को साइड में रखकर साफ सूती कपड़े से पोंछ दें. आप चाहें तो गरम पानी में थोड़ा नमक भी मिला सकती हैं, जिससे क्रॉकरी में और भी अच्छी शाइन (Shine) आ जाएगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- घर में इस तरह बनाएं Cleaning Liquid, दिवाली पर चमक जाएगा आपका आशियाना

नींबू और बेकिंग सोडा से हटाएं दाग और पाएं जबरदस्त चमक

अगर आपकी कांच की क्रॉकरी पर पुराने दाग (Stains) जम चुके हैं या ग्लास की ट्रांसपेरेंसी कम हो गई है, तो आप नींबू और बेकिंग सोडा (Lemon and Baking Soda) का उपयोग कर सकती हैं. इसके लिए एक नींबू का रस निकालकर उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. यह मिश्रण हल्का झाग देगा. अब इसे किसी स्पंज या साफ कपड़े पर लगाकर बर्तन पर हल्के हाथों से रगड़ें. इस उपाय से जिद्दी दाग हट जाते हैं और कांच पर एक नेचुरल शाइन आ जाती है. इसके बाद बर्तन को गुनगुने पानी से धो लें और सूती कपड़े से पोंछ दें.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर आज इस तरह सेट करें मेकअप, घंटों तक नहीं होगा टस से मस

First published on: Oct 10, 2025 05:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.