---विज्ञापन---

Benefits of Walking : सेहत के लिए किस उम्र में कितना चलना बेहद लाभदायक?, ब्लड शुगर भी करता है कंट्रोल

Benefits of Walking : कई लोग पैदल चलना ही पसंद करते हैं। पैदल चलने से वजन तो कम होता ही हैं साथ ही आपका दिमाग भी शांत रहता है। पैदल चलने से आप फिजिकली भी एक्टिव रहते है, और ब्लड सर्कुलेशन भी बना रहता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 16, 2023 17:34
Share :
Benefits of Walking, Benefits of Walking after dinner , blood circulation
Benefits of Walking

Benefits of Walking : रोजाना चलने से लोगों को कई सारे फायदे मिलते हैं। जैसे – आपका हार्ट हेल्दी रहता है, आपका ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है और आपका पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहता है। पैदल चलना लोगों के लिए बेहद अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती हैं इसलिए आपने देखा ही होगा कि कई लोग पैदल चलना ही पसंद करते हैं। पैदल चलने से वजन तो कम होता ही हैं साथ ही आपका दिमाग भी शांत रहता है। पैदल चलने से आप फिजिकली भी एक्टिव रहते है, और ब्लड सर्कुलेशन भी बना रहता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि किस उम्र के मुताबिक लोगों को रोजाना कितने कदम चलना चाहिए। जिस से आप अपने आपको स्वस्थ रख सकें।

6 से 17 साल के बीच

उम्र के हिसाब से हर किसी को अपने स्टेप्स पर ध्यान देना चाहिए। पैदल चलने से आप फिजिकली भी एक्टिव रहते है, और इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन भी बना रहता है, इसलिए 6 से 17 साल के लोगों को 13 से 15 हजार कदम रोजाना चलना चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – रोजाना कितना चलें पैदल? हर उम्र का अलग है हिसाब, गायब हो जाएगा मोटापा, ब्‍लड शुगर भी होगा कंट्रोल

18 से 40 साल के बीच

18 से 40 साल के बीच के लोगों को रोजाना 12 हजार कदम पैदल चलना चाहिए। इस में लोगों कई सारी बीमारियां भी हो जाती है। इसलिए बीमारियों से दूर रहने के लिए 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को चलना तो जरूर ही चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए ब्लड शुगर, कब हो जाती है डायबिटीज, डॉक्टर से समझें गणित

40 साल के बाद

40 साल के बाद लोगों को रोजाना 11 हजार कदम पैदल चलना चाहिए। ये उम्र लोगों के मेहनत करने की होती है। कई लोग तो पैदल चलकर दी अपने वजन को कम कर लेते हैं। और बीमारियों से भी दूर रहते है।

यह भी देखें – 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 16, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें