Homemade Tomato Ketchup: आज के समय में टोमेटो केचप का इस्तेमाल लगभग हर खाने के साथ होने लगा है। फिर चाहे वो पकौड़े हों, सैंडविच या पिज्जा हर किसी को इसके साथ खाना अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप अपने बच्चों या परिवार को बाहर का खाने से रोकती हैं और उन्हें हेल्दी चीजें खिलाना चाहती हैं, तो बाजार के केचप की जगह घर पर बना टेस्टी और हेल्दी टोमेटो केचप सबसे बेस्ट है। तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट पंकज भदौरिया से टोमेटो केचप की रेसिपी, जिसे बनाना बहुत आसान है और इसका स्वाद भी एकदम बाजार जैसा ही होता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Homemade Ginger Garlic Paste: ऑफिस लंच हो या घर का खाना, यह पेस्ट बना देगा हर डिश सुपर टेस्टी