---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Homemade Natural Toothpaste: केमिकल वाले टूथपेस्ट को कहें अलविदा, घर पर बनाएं 100% नैचुरल पेस्ट

आज के समय में हर कोई केमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग करता है चाहे स्किन केयर हो या बात टूथपेस्ट की हो। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं और चाहते हैं कि नैचुरल टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें तो आइए जानते हैं घरेलू तरीकों के बारे में, जिससे आप घर पर ही आसानी से टूथपेस्ट बना सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 13, 2025 16:00

Homemade Natural Toothpaste: आजकल के लोग हर चीज में बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स पर निर्भर हो चुके हैं चाहे बात त्वचा की हो या खान-पान की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका टूथपेस्ट भी कहीं न कहीं आपको नुकसान पहुंचा सकता है? पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं घर पर ही बनाए जाने वाले एक आसान तरीके के बारे में, जिससे आप टूथपेस्ट तैयार कर सकते हैं और रोजा ना इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने दांतों को नैचुरल तरीके से चमका सकते हैं।

टूथपेस्ट बनाने की सामग्री

  • नीम की सूखी पत्तियां – 1/2 कप
  • लौंग – 10-12 नग
  • हल्दी पाउडर – 1 टीस्पून
  • फिटकरी (एलम) – 1 टीस्पून
  • त्रिफला चूर्ण – 2 टीस्पून
  • सेंधा नमक – 1 टीस्पून
  • तिल का तेल- 2-3 बूंद

टूथपेस्ट बनाने की विधि

नेचुरल टूथपेस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले नीम की सूखी पत्तियां, भुनी हुई लौंग और फिटकरी को मिक्सी में बारीक पीस लें। फिर उसमें हल्दी, त्रिफला चूर्ण और सेंधा नमक मिलाएं। सभी चीजों को मिलाकर एक एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: शादी से पहले सिर्फ 3 घरेलू टिप्स, और मिल जाएगा नेचुरल ब्राइडल ग्लो

इस तरह करें इस्तमाल

इस टूथपेस्ट को आप रोजाना सुबह और रात को सोने से पहले उपयोग करें। एक चुटकी चूर्ण लेकर इस पेस्ट में तिल का तेल- 2-3 बूंद मिलाएं फिर ब्रश की मदद से दांतों पर धीरे-धीरे मसाज करें। 2-3 मिनट तक ब्रश करें और फिर पानी से कुल्ला करें।

टूथपेस्ट के लाभ

  • दांतों में चमक और मजबूती आती है
  • मसूड़े स्वस्थ रहते हैं
  • कैविटी और बैक्टीरिया से बचाव होता है

ये भी पढ़ें- डायजेशन से लेकर डिटॉक्स तक, एक्सपर्ट से जानिए ओवरनाइट मटके के पानी का जादू

First published on: Aug 13, 2025 04:00 PM

संबंधित खबरें