Homemade Natural Shampoo: बालों का झड़ना अब आम समस्या बन चुकी है, जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान है चाहे वह लड़का हो या लड़की. बहुत से लोग बाल लंबे (Long Hairs) और घने करने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं या डॉक्टरों के चक्कर लगाते हैं. लेकिन इतना पैसा खर्च करने के बाद भी खास असर देखने को नहीं मिलता. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप घर पर ही नेचुरल तरीके से शैंपू बना सकते हैं और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स (Chemical Products) से छुटकारा पा सकते हैं.
होममेड नेचुरल हेयर शैंपू | Homemade Natural Hair Shampoo
इस तरह बनाएं नेचुरल शैंपू
इस होममेड नेचुरल हेयर हैम्पू को बनाने के लिए आपको कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी. जैसे की गुड़हल का पाउडर, आंवले का पाउडर, शिकाकाई का पाउडर, रीठा का पाउडर, रोजमेरी फूल का ऑयल, विटामिन ई कैप्सुल. इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी की जरूरत होगी. अब इन सारे पाउडर को आप एक ही मात्रा में बराबरी से डालें इसके बाद आप इन चीजों को अच्छे से मिला लें. आप चाहें तो इस पाउडर को एकदम नेचरुल तरह से घर पर बना सकते हैं. साथ ही आप चाहें तो इनके पाउडर को आप बाहर से मांगा सकते हैं और एयर टाइट कंटेनर में रेड़ी करके रख सकते हैं. ताकि आप जब भी बालों को धोएं तो आप इस शैंपू का यूज कर सके.
आप जब भी हेयर वॉश (Hair Wash) करें तो इस आप इन पाउडर को पहले ही एक साथ मिलाकर इसमें पानी डालकर कम से कम 10-15 के लिए रख दें. इसके बाद आप इस शैंपू से अपने बालों को धोएं. इससे आपके बाल लम्बें (Long Hairs) होंगे साथ ही घने भी बनेंगे.
ये भी पढ़ें- रूखे बेजान बालों से हैं परेशान? नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये एक चीज, असर देख हैरान रह जाएंगे आप
होममेड नेचुरल शैंपू के फायदे
घर पर बना यह नेचुरल शैंपू पूरी तरह से हर्बल सामग्री से तैयार किया जाता है, जिसमें गुड़हल, आंवला, शिकाकाई, रीठा, रोजमेरी ऑयल और विटामिन ई जैसी तत्व शामिल हैं. गुड़हल बालों की जड़ों को मजबूती देने के साथ-साथ स्कैल्प (Hair Scalp) को ठंडक पहुंचाता है और बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है. आंवला विटामिन C का अच्छा स्रोत होता है, जो बालों को समय से पहले सफेद होने (White Hairs) से रोकता है और उनमें प्राकृतिक चमक लाता है. शिकाकाई बालों को हल्के तरीके से साफ करने वाला प्राकृतिक क्लींजर (Natural Cleanser) है, जो डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. रीठा झाग पैदा करता है और स्कैल्प को डीप क्लीन करता है, जिससे बालों में प्राकृतिक चमक आती है. रोजमेरी ऑयल बालों की ग्रोथ को तेज करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जबकि विटामिन ई स्कैल्प को पोषण देकर बालों को टूटने से बचाता है.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: सुंदर हेयर स्टाइल से आएगा गजब का लुक, करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग हेयर एक्सेसरीज
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










