Hair Care: आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके बाल कमजोर और हल्के होते हैं. इसके साथ ही कुछ तो ऐसे हैं जो अपने बालों को अच्छा करने के लिए केमिकल प्रोडक्टस (Chemical Products) का इस्तेमाल करते हैं जिससे बाल लंबे नहीं बल्कि और भी ज्यादा कमजोर (Weak Hairs) और खराब हो जाते हैं. अगर आप भी इस परेशानी से झूज रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे सिर्फ एक हेयर स्प्रे से (Hair Spray) अपने बालों को सुंदर बना सकते हैं. साथ ही बालों को अच्छा कर सकते हैं.
होममेड हेयर स्प्रे | Homemade Hair Spray
इस तरह बनाएं हेयर स्प्रे
हेयर स्प्रे को बनाने के लिए आप सबसे पहले आप एक गलास लें. जिसमें सभी एक मात्रा में चीजें लें जैसे कलौंजी, मेथी दाना, फलैक्स सीड, करी पत्ता, चाय पत्ती. अब आप सभी चीजों को लें और एक ही मात्रा में गलास में डालें. इसके बाद आप इनको रातभर के लिए भिगोने छोड़ दें. फिर सुबह उठकर आप इसको छान लें. और एक स्प्रे बोतल में भर दें. बस इस स्प्रे को आप रोजाना अपने बालों में लगाएं. इससे आपके बाल लम्बें (Long Hairs), मजबूत (Strong Hair) और सुंदर हो जाएंगे.
होममेड हेयर स्प्रे के फायदे
इस होममेड हेयर स्प्रे में शामिल सभी प्राकृतिक सामग्री बालों के लिए बेहद लाभकारी हैं. कलौंजी बालों के गिरने को रोकने और स्कैल्प (Hair Scalp) की सूजन कम करने में मदद करती है. मेथी दाना बालों की जड़ों को मजबूत बनाता (Healthy Hair) है और नए बाल उगाने में सहायक होता है. फलैक्स सीड (Flax Seeds) में मौजूद ओमेगा-3 (Omega 3 Acid) फैटी एसिड बालों को मॉइस्चराइज (Moisturise) करता है और उनकी चमक बढ़ाता है. करी पत्ता बालों की जड़ों को पोषण देता है और बालों के झड़ने को कम करता है. वहीं, चाय पत्ती स्कैल्प की सफाई करता है और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है. रोजाना इस्तेमाल से यह स्प्रे बालों को लंबा, मजबूत, घना और सुंदर बनाता है, साथ ही केमिकल प्रोडक्ट्स से होने वाले नुकसान से भी बचाता है.
ये भी पढ़ें- Hair Tips: रूखे-बेजान बालों में जान फूंक देगी यह सफेद चीज, ऐसे करें यूज, बच जाएंगे सैलून के पैसे