Homemade Mathri Recipe: आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो हर चीज के लिए बाहर का खाना खाना ही पसंद करते है. यहां तक नमकीन भी बाहर का ही खाते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बाहर की जगह घर का खाना, नमकीन हर चीज पसंद करते है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और चाहते हैं घर पर ही टेस्टी सी नमकीन मठरी बनाना तो आइए जानते हैं कि आप कैसे बना सकते है और इसका स्वाद चख सकते है.
इन स्टेप्स को करें फॉलो | Follow These Steps
सामग्री (Ingredients)
- मैदा (सादा आटा) – 2 कप
- सूजी (रवा) – 1/4 कप
- अजवाइन – 1/2 छोटा चम्मच
- काली मिर्च (दरदरी पिसी हुई) – 1/2 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
- नमक – स्वादानुसार
- घी या तेल – 1/4 कप (मोयन के लिए)
- पानी – गूंधने के लिए
- तेल – तलने के लिए
ये भी पढ़ें- क्या आप भी सोचते हैं व्रत में क्या खाएं? अपनाएं ये फूड आइडियाज, सेहत के लिए होंगे हेल्दी और टेस्टी
बनाने की विधि (How to Make)
मठरी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़ी परात या बाउल में मैदा, सूजी, अजवाइन, काली मिर्च और नमक डालें. सबको अच्छे से मिला लें. इसमें घी या तेल (मोयन) डालें और हाथ से अच्छे से मिक्स करें. मोयन इतना होना चाहिए कि जब आप हाथ में थोड़ा मिश्रण लें और दबाएं, तो वह जम जाए. अब धीरे-धीरे पानी डालकर सख्त आटा गूंध लें. आटा पुरी के आटे से थोड़ा सख्त होना चाहिए. ढककर 15-20 मिनट के लिए रख दें आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और बेलन की मदद से मोटी और छोटी-छोटी मठरियाँ बेल लें. चाकू या कांटे से मठरी के बीच में छेद करें ताकि तलते समय फूले नहीं. कढ़ाई में तेल गरम करें. जब तेल मध्यम गरम हो जाए, तब एक साथ 4-5 मठरियां डालें और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें. धीमी आंच पर तलने से मठरियां कुरकुरी बनती हैं. तली हुई मठरियों को टिशू पेपर पर निकालें और पूरी तरह ठंडा होने के बाद एयरटाइट कंटेनर में भर कर रखें.
ये भी पढ़ें- मुंबई से पेरिस तक… दुनिया के ये 5 शहर है अपने स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर