---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Winter Tips: सर्दियों की ठंड में पैर भी मांगते हैं केयर, जानिए ये नेचुरल टिप्स जो आपके पैरों को रखेंगे मॉइस्चराइज्ड

Winter Dry Skin Tips: सर्दियों में अक्सर लोगों के पैर ड्राई हो जाते हैं. इसके चलते लोग हर थोड़ी-थोड़ी देर में क्रीम का सहारा लेते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और चाहते हैं कि ठंड में आपके पैर सुंदर और मॉइस्चराइज्ड दिखें, तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 4, 2025 14:02
Winter foot care
रूखे और फटे पैरों की समस्या का नेचुरल हल. Image Source Freepik

Dry Legs Tips: सर्दियों के मौसम में जहां ठंडी हवाएं ताजगी लाती हैं, वहीं यह हमारी स्किन और खासकर पैरों की नमी भी छीन लेती हैं. ठंड के कारण पैर ड्राई, रूखे और फटे हुए दिखने लगते हैं, जिससे न केवल उनकी खूबसूरती कम हो जाती है बल्कि कई बार दर्द भी होने लगता है. ऐसे में लोग बार-बार क्रीम या लोशन लगाने का सहारा लेते हैं, लेकिन इसका असर कुछ ही देर तक रहता है. अगर आप भी सर्दियों में पैरों की ड्राइनेस से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके पैर पूरे सीजन सॉफ्ट, मॉइस्चराइज्ड और सुंदर दिखें, तो आइए जानते हैं कुछ असरदार टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने पैरों की नेचुरल नमी बरकरार रख सकते हैं और उन्हें मुलायम और हेल्दी बना सकते हैं.

इस तरह रखें पैरों को मॉइस्चराइज्ड | Ways To Keep Legs Moisturized

रोजाना मॉइस्चराइजिंग करें

सर्दियों में अक्सर पैरों की स्किन जल्दी ड्राई हो जाती है. रोजाना सोने से पहले अच्छे नारियल तेल या मॉइस्चराइजिंग लोशन की मदद से स्किन को मॉइस्चराइज करें. यह पैरों की नमी बनाए रखता है और फटी एड़ी को रोकता है.

माइल्ड एक्सफोलिएशन करें

हफ्ते में 1-2 बार पैरों की डेड स्किन हटाने के लिए हल्का स्क्रब करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और मॉइस्चराइजिंग क्रीम गहराई से असर करती है.

नाइट केयर रूटीन अपनाएं

सोते समय पैरों पर मॉइस्चराइजिंग लोशन लगाकर मुलायम कॉटन मोज़े पहनें. इससे मॉइस्चराइजिंग बढ़ता है और सुबह पैरों की स्किन सॉफ्ट और चमकदार रहती है.

ये भी पढे़ं- सिर्फ त्वचा को ही नहीं बल्कि बॉडी को भी इस तरह करें डीप क्लीन, लगाएं ये घर पर बना हुआ स्क्रब

पानी की मात्रा पर ध्यान दें

सर्दियों में लोग कम पानी पीते हैं, जिससे स्किन और भी ड्राई हो जाती है. दिन भर पर्याप्त पानी पीना जरूरी है ताकि आपकी स्किन अंदर से हाइड्रेटेड रहे.

घरेलू नमी बढ़ाने वाले उपाय

पैरों को नहाने के बाद हल्का नारियल तेल या घी लगाएं. सप्ताह में एक बार हल्के गर्म पानी में पैरों को भिगोकर बाद में मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाना भी फायदेमंद होता है.

ये भी पढे़ं- क्या हम रोज चेहरे पर हल्दी लगा सकते हैं? जानिए निखरी त्वचा के लिए कैसे बनाएं Haldi Face Pack

First published on: Nov 04, 2025 12:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.