Homemade Face Ubtan: आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी स्किन का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते.जिसके चलते चेहरे पर पिंपल (Pimples) हो जाते हैं और दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं.जिनके निशान मिटाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए अपने बिजी टाइम में भी स्किन केयर (Skin Care) करते हैं ताकि उनकी त्वचा सुंदर बनी रहे. वहीं कुछ लोग अपने चेहरे पर केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करते हैं.अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे घर पर बने बेसन के उबटन से आप सुंदर और बेदाग त्वचा पा सकते हैं. साथ ही केमिकल वाले प्रोडक्टस से छुटकारा पा सकते हैं.
होममेड फेस उबटन | Homemade Face Ubtan
इस तरह बनाएं उबटन
त्वचा को सुंदर बनाने के लिए आप इस उबटन का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ नेचुरल चीजों की जरूरत पड़ेगी, जैसे बेसन, हल्दी, मुल्तानी मिट्टी, चावल का आटा, गुलाब की पत्तियां, ऑरेंज पील पाउडर, और दूध.
इस उबटन को बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें, उसमें 2 चम्मच बेसन डालें. अब चुटकी भर हल्दी और बाकी सभी सामग्री को एक-एक चम्मच डालकर अच्छे से मिला लें. मिश्रण तैयार करने के बाद उसमें दूध या दही मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें. जैसे ही यह पेस्ट तैयार हो जाए, आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें. सूखने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें
अगर आप इस उबटन का उपयोग हफ्ते में एक या दो बार करते हैं तो आपकी त्वचा पर अलग ही निखार आ जाएगा. अच्छे रिजल्ट्स के लिए आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करें और पाएं नेचुरल ग्लो.
ये भी पढ़ें- Skin Care: हल्दी से कैसे बनाएं फेस पैक? चेहरा निखर जाएगा और नहीं दिखेगा पीला
बेसन के उबटन के फायदे
बेसन का उबटन सिर्फ चेहरे को साफ-सुथरा ही नहीं बनाता, बल्कि यह त्वचा की गहराई से सफाई (Deep Cleaning) भी करता है.इसमें मौजूद बेसन (Gram Flour) स्किन के डेड सेल्स (Dead Cells) को हटाकर नई त्वचा को निखारता है, जबकि हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) और एंटी-बैक्टीरियल (anti-bacterial) गुण होते हैं जो पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं.मुल्तानी मिट्टी त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखती है और पोर्स को टाइट करती है, जिससे त्वचा पर ताजगी और चिकनापन आता है. इसके अलावा, गुलाब की पत्तियां और दूध त्वचा को मॉइस्चराइज (Moisturize) करते हैं और प्राकृतिक नमी बनाए रखते हैं.इस तरह, ये सभी नेचुरल सामग्री मिलकर आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देती हैं, जिससे आपकी त्वचा साफ, निखरी और दमकती नजर आती है.
ये भी पढ़ें- Skin Care: त्वचा पर Glow पाने के लिए दूध में मिलाकर लगा लें ये एक चीज, चमक जाएगी स्किन