हिना खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एक ऐसा अभिनेत्री है जो किसी भी लुक को पूरी तरह से परफेक्ट बना सकती हैं। स्टार ने मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में भाग लेने के लिए निकली थीं, लेकिन उनके परफेक्ट मेकअप लुक ने सबका ध्यान खींचा और वह हमेशा की तरह इस लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐसे में अगर आपको भी उनका हर मेकअप लुक पसंद आता हैं इस ईद पर उनके इस खास लुक को अपना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसा था उनका ये मेकअप लुक?
हिना खान का लुक
अपने एथनिक स्टाइल को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट करते हुए, स्टार ने अवॉर्ड फंक्शन में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। हिना ने अपने नए मेकअप लुक से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपने चमकदार बेस, ब्रशी आइब्रो, गालों पर ब्लश और हाइलाइटर लगाया था, शिमर के साथ सॉफ्ट स्मोकी गोल्डन आईलिड्स, मस्कारा-कोटेड लैशेज, विंग्ड लाइनर, कंटूर्ड गाल और अपने होठों को निखारने वाला न्यूड ब्राउन लिप्स लगाया, जो उनके लुक को पूरा कर रहा था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बालों का स्टाइल
हिना के बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। उनके बाल बीच से दो हिस्सों में बंटे हुए थे और उनके चेहरे पर लहरा रहे थे, जो उनके कंधों से नीचे तक आ रहे थे। इस त्योहार के सीजन में आप भी अपने इस लुक को अपना सकते हैं, जो लुक आपको भीड़ में भी एक अलग चमक देगी।