---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: रानीखेत के पास छुपे हैं ये हिल स्टेशन, अगली छुट्टी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

हर कोई ट्रिप पर जाना पसंद करता है। इसी कारण कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि घूमने जाएं तो कहां जाएं तो आइए जानते हैं कि कौन-सी ऐसी जगहें हैं, जहां आप घूमने का प्लान कर सकते हैं और अपने पलों को यादगार बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 10, 2025 22:27

Travel Destination: रानीखेत उत्तराखंड का एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन है जो अपनी हरियाली, स्वच्छ हवा और सुरम्य वादियों के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानीखेत के आसपास भी कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जो घूमने के लिए बेहतरीन हैं? ये जगहें न केवल भीड़भाड़ से दूर हैं बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति आपका मन मोह लेगी। चाहे आप वीकेंड ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हों या छुट्टियों में सुकून की तलाश में हों रानीखेत के पास मौजूद ये हिल स्टेशन आपके लिए एकदम सही डेस्टिनेशन साबित हो सकते हैं।

अल्मोड़ा

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

रानीखेत से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित अल्मोड़ा, पहाड़ियों पर बसा एक ऐतिहासिक शहर है। यहां की तंग गलियां, पुराने मंदिर और लोक कला आपको उत्तराखंड की सांस्कृतिक जड़ों से परिचित कराते हैं। अगर आप चाहें तो यहां की सैर पर आ सकते हैं और अपने पलों को यादगार बना सकते हैं।

कौसानी

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

कौसानी, जिसे ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है रानीखेत से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह अपने शानदार सनराइज़ और बर्फ से ढकी हिमालय श्रृंखला के दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है।

नैनीताल

Image Source Freepik

झीलों का शहर नैनीताल काफी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह रानीखेत से लगभग 60–65 किलोमीटर दूर है। नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट, नैना देवी मंदिर और मॉल रोड यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। यह जगह फैमिली ट्रिप या दोस्तों के साथ वीकेंड गेटवे के लिए एकदम परफेक्ट है।

बिनसर

Image Source Freepik

अगर आप शांत और भीड़भाड़ से दूर किसी जगह की तलाश में हैं तो बिनसर आपके लिए आदर्श स्थल है। रानीखेत से लगभग 70 किलोमीटर दूर यह छोटा सा हिल स्टेशन बिनसर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के लिए भी प्रसिद्ध है।

मुक्तेश्वर

Image Source Freepik

मुक्तेश्वर, रानीखेत से लगभग 75 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां की ऊंची पहाड़ियां, घने जंगल और मुक्तेश्वर महादेव मंदिर इस जगह को खास बनाते हैं।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: उत्तरकाशी की ये रोमांटिक डेस्टिनेशन, लव बर्ड्स के लिए हैं बेस्ट

First published on: Jul 10, 2025 10:27 PM

संबंधित खबरें