Heart Attack Symptoms: आज के समय में हार्ट की बीमारी का खतरा लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, कई बार ये बीमारी आपको चुपचाप प्रभावित कर सकती है, जिसे साइलेंट हार्ट अटैक कहा जाता है। इसके लक्षण इतने हल्के या अस्पष्ट होते हैं कि लोग इसे अनदेखा कर देते हैं। ये खामोश दिल के दौरे उतने ही गंभीर और कभी-कभी स्पष्ट लक्षणों वाले दिल के दौरे से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। कई बार साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा किसी की नजर में नहीं आता है, क्योंकि इसके लक्षण इतने स्पष्ट नहीं होते, इसलिए लोग समय पर इसका इलाज नहीं करवा पाते हैं। इसके कारण हार्ट की मांसपेशियों को जरूरी ब्लड नहीं मिल पाता है और इससे शरीर को भी नुकसान पहुंचता है। आइए जानते हैं कि इसे लेकर जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. अंशुल कुमार गुप्ता क्या बताते हैं?
साइलेंट हार्ट अटैक के संकेत
ज्यादा सांस फूलना- थोड़ा बहुत काम करने के बाद सांस फूलना एक आम बात है, लेकिन अगर आपकी सांस ज्यादा फूल रही है या फिर सांस लेने में परेशानी हो रही है तो इसे नजरअंदाज न करें।
ये भी पढ़ें- क्या आपको भी महीने में दो बार आते हैं पीरियड्स? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
मतली या उल्टी- लगातार पेट से जुड़ी समस्या या उल्टी होना, साइलेंट हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं।
पसीना आना- अचानक से पसीना आना, भले ही आपको गर्मी न लग रही हो या आप एक्सरसाइज न कर रहे हों।
लगातार थक फील होना- थकान या कमजोरी जो सामान्य नहीं है, खासकर अगर यह अचानक हो।
चक्कर आना- अगर आपको लगातार चक्कर आता है या फिर आप बेहोश हो जाते हैं, तो ये साइलेंट हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं।
कैसे करें बचाव
डॉक्टर बताते हैं कि चाहे इसके लक्षण कितने भी अस्पष्ट या हल्के क्यों न हों। अगर आपको संदेह है कि आपको दिल का दौरा पड़ सकता है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं और ये सोचने में समय बर्बाद न करें कि ये ठीक हो जाएगा। कई बार दिल का दौरा पड़ने से जान का खतरा रहता है।
ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 3 मसालों को करें डाइट में शामिल
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।