Healthy Diet: आज के समय की भागदौड़ भरी लाइफ में लोग खाने को लेकर लापरवाही बरतने लगे हैं जिसके चलते उन्हें कई गंभीर बीमारियां चपेट में ले रही हैं। ऐसे में हेल्दी बने रहने के लिए डाइट में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर चीजों को शामिल करना बहुत जरूरी है जिससे आप शारीरिक और मानसिक तौर पर हेल्दी बने रहें।
अगर आप हेल्दी डाइट को नहीं अपनाते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी कमजोर होती है जिससे आप जल्दी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी डाइट बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप हमेशा सेहतमंद बने रह सकते हैं। आइए आपको हेल्दी डाइट के बारे में बताते हैं।
डाइट में अपनाएं साबुत अनाज
अगर आप हमेशा फिट और हेल्दी बने रहना चाहते हैं तो डाइट में साबुत अनाज जैसे- जौ, ओट्स, गेहूं और दलिया को शामिल करना बेहद जरूरी है। अनाज में कार्ब्स और फाइबर की काफी अच्छी मात्रा मौजूद होती है इसलिए इसके सेवन से आपको जल्दी भूख नहीं लगती है और वजन कंट्रोल में बना रहता है। वहीं साबुत अनाज में विटामिन और मिनरल्स की भी अच्छी मात्रा होती है जो आपको ढेरों सेहत लाभ प्रदान करते हैं।
मौसमी फल और सब्जियां खाएं
फल और सब्जियां पोषक तत्वों का भंडार होते हैं। इनमें ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर का फ्री रेडिकल्स से बचाव करते हैं। अगर आप हमेशा फिट और हेल्दी बने रहना चाहते हैं तो डाइट में मौसमी सब्जियों और फलों को जरूर शामिल करें। ऐसे में बेहतर होगा कि आप फलों को ब्रेकफास्ट में और सब्जियों को लंच और डिनर में सेवन करें।
ये भी पढ़ें- Glowing Skin: चाहिए Kiara Advani जैसी ग्लोइंग स्किन?
डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स लें
अगर आप हमेशा सेहतमंद रहना चाहते हैं तो अपनी डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे- दूध, पनीर, घी, दही और छाछ को अवश्य शामिल करें। पनीर आपको प्रोटीन प्रदान करता है. वहीं दूध, दही और छाछ कैल्शियम का अच्छा सोर्स होते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप दोपहर के समय में दही और छाछ का सेवन करें और रात में दूध पिएं।
दालें खाएं
दाल प्रोटीन का एक बहुत ही अच्छा सोर्स है। हालांकि इसमें अन्य विटामिन्स भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में अपनी डाइट में चना, अरहर, मसूर, मूंग और उड़द की दाल को शामिल कर सकते हैं। दाल के सेवन से आपके शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी हो जाती है।