---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Health Tips: ये 3 इन्फेक्शन बन सकते हैं इस साल खतरा! जानें क्या कहती है रिसर्च

Health Tips: इस साल अगर आप भी फैल रहे इन्फेक्शन से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए जाना जरूरी है किस-किस बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। आइए जानते हैं कि इसे लेकर रिसर्च क्या कहती है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 4, 2025 10:04
Health Tips
Health Tips

Health Tips: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 27 दिसंबर, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस पर चेतावनी देते हुए कहा था  कि कोविड-19 संकट भले ही बीत गया हो, लेकिन एक सबक अभी भी बाकी है। दुनिया अगली महामारी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। जबकि वैश्विक ध्यान महामारी की तैयारियों से काफी हद तक हट गया है। उभरते खतरे और फिर से उभरने वाले इन्फेक्शस गंभीर खतरा अभी जारी है। रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के प्रमुख के रूप में नियुक्ति ने भी चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि वे टीकों के प्रति संदेह को बढ़ावा देने के अपने इतिहास को देखते हुए ऐसा करते रहे हैं। जिसके कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी कई संक्रामक रोगों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जो 2025 में बड़े खतरे बन सकते हैं।

H5N1 बर्ड फ्लू

H5N1 बर्ड फ्लू , जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा के नाम से भी जाना जाता है, एक वायरस है जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करता है, लेकिन  इंसान और अन्य जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, वायरस पोल्ट्री में गंभीर बीमारी और उच्च मृत्यु दर पैदा करने के लिए जाना जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या आप भी एंटीबायोटिक्स लेते समय पीते हैं शराब? डॉक्टर ने बताए साइड इफेक्ट्स

खसरा

खसरा एक और बड़ी चिंता का विषय है, खास तौर पर टीकाकरण दरों में गिरावट के कारण। ये ज्यादा संक्रामक वायरल बीमारी संस बूंदों के माध्यम से फैलती है और तेज बुखार, लाल आंखें, बहती नाक और एक अलग तरह का दाने पैदा कर सकती है। टीकाकरण दरों में कमी के साथ, खतरे ने वैश्विक स्तर पर बढ़ता हुआ  दिख रहा है।

---विज्ञापन---

एमपॉक्स

एमपॉक्स जिसे पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था, मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाली एक वायरल बीमारी है, जो चेचक वायरस के समान ही परिवार से जुड़ी है। वायरस के दो मुख्य क्लैड हैं। क्लैड I और क्लैड II, क्लैड I में उप-क्लैड Ia और Ib, और क्लैड II में उप-क्लैड IIa और IIb। 2022 से 2023 में, वैश्विक खतरा मुख्य रूप से क्लैड IIb क्लैड के कारण हुआ था। ये बीमारी अभी भी चिंता का विषय है, खासकर कांगो और अन्य देशों में हाल ही में हुए खतरे के साथ, जो क्लैड Ia और Ib द्वारा संचालित हैं।

ये भी पढ़ें- सुबह उठते ही सिर में दर्द का असली कारण क्या? पढ़ें ये रिपोर्ट

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 04, 2025 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें