---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर दिखिए रॉयल और स्टाइलिश, ऐसे स्टाइल करें साड़ी के साथ दुपट्टे

आजकल ट्रेंड में साड़ी के दुपट्टों का फैशन काफी जोरों-शोरों से चल रहा है। अगर आप इस हरियाली तीज पर अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं तो आइए जानते हैं साड़ी के साथ दुपट्टा स्टाइल करने के कुछ तरीकों के बारे में जिन्हें अपनाकर आपकी आउटफिट में चार चांद लग जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 18, 2025 14:15

Hariyali Teej 2025: इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन महिलाएं बहुत ही सुंदर तरह से सजती-संवरती हैं। आजकल साड़ी के साथ दुपट्टा पहनने का ट्रेंड बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह स्टाइल न केवल पारंपरिक लुक को और भी खूबसूरत बनाता है बल्कि यह काफी स्टाइलिश भी लगता है। अगर आप भी इस तीज पर रॉयल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो आप अपनी साड़ी के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा अपना सकती हैं। यह आपके लुक को और भी आकर्षक बना देगा। अगर आप इस हरियाली तीज पर अपनी साड़ी को एक नया और स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो फैशन स्टेटमेंट दुपट्टे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होंगे। तो आइए जानते हैं आप इन दुपट्टों को कैसे ड्रेप कर सकती हैं।

वेस्ट साइड से ड्रेप करें

Image Source Pinterest

---विज्ञापन---

अगर आप चाहें तो अपनी साड़ी पहनने के बाद मैचिंग दुपट्टे को अपनी कमर के एक साइड से लेकर दूसरी तरफ बांध सकती हैं। इससे साड़ी का लुक मॉडर्न लगता है और दुपट्टा कमरबंद जैसा दिखता है। यह स्टाइल स्लिम लुक भी देता है। साथ ही यह काफी ट्रेंडिंग भी है।

एक तरफ से ओढ़ें

Image Source Pinterest

---विज्ञापन---

अगर आप दुपट्टे को सिंपल तरह से स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इसे एक साइड के कंधे पर पिन कर लें और बाकी हिस्सा खुला छोड़ दें। यह बहुत क्लासिक और एलीगेंट लुक देता है। खासकर अगर आपका दुपट्टा भारी या डिजाइनर है तो यह स्टाइल उसे शो करने में मदद करता है। इससे आपका तीज लुक और भी निखर जाएगा।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: इस तीज सिर्फ मेहंदी नहीं, ये 5 पायल डिजाइन्स भी मचा रही हैं गजब का धमाल

साड़ी की प्लेट्स में लगाएं

Image Source Pinterest

सबसे पहले आप साड़ी पहनने और प्लेट्स बनाने से पहले दुपट्टे को साड़ी की तरह प्लेट करके पिन करें और कंधे पर रखें। इससे आपका लुक साफ-सुथरा और ग्रेसफुल दिखेगा। यह स्टाइल उन महिलाओं के लिए बढ़िया है जो ज्यादा सिंपल और सलीकेदार लुक चाहती हैं।

कंगन से अटैच करें

Image Source Pinterest

अक्सर पूजा करते समय दुपट्टा फिसलता रहता है, जिससे काफी दिक्कत होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आप दुपट्टे के एक सिरे को हाथ के कंगन (चूड़ी) से बांध लें या पिन कर दें। इससे आपका लुक रॉयल और ट्रेडिशनल लगेगा। साथ ही पूजा या कोई काम करने में आसानी होगी। यह स्टाइल दुल्हनों में भी बहुत पॉपुलर हो रहा है।

सिर पर ओढ़ें

Image Source Pinterest

पूजा में कई बार सिर पर दुपट्टा ओढ़ने की जरूरत होती है तो आप चाहें तो इस लुक को अपना सकती हैं। आप दुपट्टे को हल्के से सिर पर ओढ़ लें, जैसे पुराने जमाने की रॉयल रानियां करती थीं। यह बहुत ही सुंदर और त्योहारों के लिए परफेक्ट लुक देता है।

First published on: Jul 18, 2025 02:15 PM

संबंधित खबरें