Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए खास होता है, जहां वे सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को मनाई जा रही है, और अगर आपने भी अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर ली है तो उसमें कुछ खूबसूरत आर्टिफिशियल ज्वेलरी डिजाइन जरूर शामिल करें। यह आपके तीज के लुक को और भी खास बना देगा तो आइए जानते हैं कि कौन-सी वे स्टाइलिश डिजाइन्स हैं, जिन्हें तीज के त्योहार पर आप शामिल कर सकती हैं।
मोती डिजाइन
मोती डिजाइन की ज्वेलरी का काफी ज्यादा चलन में है। यह हरियाली तीज पर बेहद शालीन और खूबसूरत लगती है। आप मोती वाले झुमके, हार या मांगटीका चुन सकती हैं, जो आपकी ट्रेडिशनल साड़ी या लहंगे के साथ शानदार दिखेंगे।
चोकर डिजाइन
आजकल चोकर नेकलेस बहुत ट्रेंड में हैं। यह दिखने में काफ़ी सुंदर और स्टाइलिश लगते हैं। आप मिरर वर्क या बीड्स वाले चोकर पहनकर अपने लुक में एक फ्यूजन टच जोड़ सकती हैं। यह सादे लुक को भी रॉयल बना देता है।
ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: बांके बिहारी जी को लगेगा घेवर और फेनी का भोग, जानिए क्यों है ये खास
साउथ इंडियन डिजाइन
यह डिजाइन आप चाहें तो अपना सकती हैं। यह बेहद सुंदर लगती है। अगर आप इसे अपने तीज लुक में ऐड करती हैं तो यह आपके आउटफिट में चार चांद लगा देगी। ये डिजाइन आपके पारंपरिक परिधान को और भी आकर्षक बना देती है।
कुंदन डिजाइन
कुंदन ज्वेलरी की चमक और शाही अंदाज़ हर त्योहार पर खास नजर आता है। आप कुंदन का नेकलेस सेट, झुमके या माथा पट्टी पहनकर अपने तीज लुक में ग्लैमरस टच ला सकती हैं। यह एक काफी ज्यादा फेमस और ट्रेंडिंग ज्वेलरी है।
सिंपल चोकर डिजाइन