गुरु का ज्ञान है अमृत समान,
जो पी ले वो पाए जीवन महान.
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
---विज्ञापन---

Guru Nanak Jayanti Wishes Gurpurab LIVE Updates: गुरु नानक जयंती को गुरपूरब भी कहा जाता है. हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर यह पर्व मनाया जाता है. गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु भी थे. गुरु नानक जयंती को प्रकाश उत्सव और गुरु पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भजन कीर्तन किया जाता है, लंगर का आयोजन होता है और सभी को गुरपूरब की बधाइयां दी जाती हैं. ऐसे में आप भी सभी को गुरु नानक जयंती के खास संदेश, कोट्स और स्टेटस (Guru Nanak Jayanti Status) भेजकर गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं. पढ़ते ही भक्ति से सराबोर हो जाएगा मन.
गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाएं और हर जगह प्रेम और शांति फैलाएं, आपको गुरु नानक जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं!
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,
बस यही कामना है हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु नानक जयंती की और खबरें पढ़ें न्यूज24 पर.
गुरु का ज्ञान है अमृत समान,
जो पी ले वो पाए जीवन महान.
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो,
आपके सिर पर सदा गुरु नानक देव का हाथ हो
हर मन में बसें गुरु के उपदेश, सत्य, करुणा और प्रेम विशेष
गुरु नानक जयंती पर यही अरमान, हर हृदय बने प्रेम का स्थान.
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु नानक जी का प्रकाश फैले हर ओर,हर मन में जागे सच्चे कर्मों का शोर,उनके उपदेशों पर चले यह संसार,गुरुपर्व की बधाई बारंबार.
सतनाम का पाठ गूंजे हर आंगन में,
शांति और प्रेम हो हर जीवन में,
गुरु नानक जी की कृपा से हो सबका कल्याण,
गुरुपर्व की शुभकामनाएं अपार.
प्रेम, दया और सेवा का संदेश जो दिया,
गुरु नानक जी ने हमें जीने का सही अर्थ सिखा दिया.
गुरु का संदेश है- सच्चा प्रेम ही पूजा है,
निस्वार्थ सेवा ही सच्ची ना कुछ दूजा है,
इस पावन दिन पर करें अच्छे कर्मों की शुरुआत,
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं अपार.
गुरु नानक जी के चरणों में श्रद्धा का दीप जलाएं,
उनकी बताई राह पर चलकर जीवन सफल बनाएं,
हर मन में बसे प्रेम, सच्चाई और दया,
गुरुपर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु का संदेश सदा सत्य की राह दिखाए,
अज्ञान का अंधेरा मिटाए, उजाला फैलाए.
हैप्पी गुरु पूरब
गुरु नानक जी के उपदेशों से जग में फैली रौशनी,
हर मन में बस जाए उनकी दिव्य भक्ति ज्योति,
सच्चाई, प्रेम और सेवा का दें हमको संदेश
गुरु नानक जी हार्दिक शुभकामनाएं!
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,
बस यही कामना है हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
इक ओंकार सतनाम
करता पुरख अकाल मूरत
अजूनी सभम
गुरु परसाद जप आड़ सच जुगाड़ सच
है भी सच नानक होसे भी सच
सोचे सोच न हो वे
जो सोची लाख वार
छुपे छुप न होवै
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।