जग में फैलाएं सच्चाई और प्रेम का संदेश,
गुरु नानक जी के आशीर्वाद से मिले खुशियों का भेष।
हर दिन आपका हो मंगलमय और उज्जवल,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
---विज्ञापन---

Guru Nanak Jayanti Wishes Gurpurab LIVE Updates: गुरु नानक जयंती को गुरपूरब भी कहा जाता है. हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर यह पर्व मनाया जाता है. गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु भी थे. गुरु नानक जयंती को प्रकाश उत्सव और गुरु पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भजन कीर्तन किया जाता है, लंगर का आयोजन होता है और सभी को गुरपूरब की बधाइयां दी जाती हैं. ऐसे में आप भी सभी को गुरु नानक जयंती के खास संदेश, कोट्स और स्टेटस (Guru Nanak Jayanti Status) भेजकर गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं. पढ़ते ही भक्ति से सराबोर हो जाएगा मन.
गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाएं और हर जगह प्रेम और शांति फैलाएं, आपको गुरु नानक जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं!
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,
बस यही कामना है हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु नानक जयंती की और खबरें पढ़ें न्यूज24 पर.
जग में फैलाएं सच्चाई और प्रेम का संदेश,
गुरु नानक जी के आशीर्वाद से मिले खुशियों का भेष।
हर दिन आपका हो मंगलमय और उज्जवल,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
सिखों के पहले गुरु, सच्चाई के प्रहरी,
गुरु नानक का आशीर्वाद रहे सदा हमारे साथी।
शांति, सुख और प्रेम से भरा रहे जीवन आपका,
गुरु नानक जयंती की ढेरों शुभकामनाएं।
सिखों के पहले गुरु, सच्चाई के प्रहरी,
गुरु नानक का आशीर्वाद रहे सदा हमारे साथी.
शांति, सुख और प्रेम से भरा रहे जीवन आपका,
गुरु नानक जयंती की ढेरों शुभकामनाएं।
गुरु नानक जी का आशीर्वाद
हर दिन आपके साथ रहे,
सच्चाई, प्यार और भक्ति की राह
हमेशा जीवन में चमकती रहे.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!
गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से आपका जीवन सच्चाई, प्रेम और खुशियों से भरपूर हो.
ज्ञान की राह दिखाए, अंधकार मिटाए,
गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद हमें हमेशा लुभाए.
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु नानक देव जी की कृपा सदा आपके मार्गदर्शन और जीवन में सकारात्मकता लाए
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
The life and message of Sri Guru Nanak Dev Ji continue to guide humanity with timeless wisdom. His teachings of compassion, equality, humility and service are very inspiring. Greetings on his Parkash Purab. May his divine light keep illuminating our planet forever. pic.twitter.com/q2v6mMhUO8
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2025
गुरु नानक देव जी की करुणा, प्रेम, सौहार्द और ‘सरबत दा भला’ की शिक्षाएं हम सभी के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेंगी। उनके आदर्श संपूर्ण मानवता के लिए प्रकाशपुंज हैं, जो हमें सद्भाव और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं।आप सभी को गुरु पूरब की लख-लख बधाइयां। pic.twitter.com/U9iDHu8TrL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
गुरु नानक देव जी के उपदेशों से हमें यह सिखने को मिलता है कि प्रेम और एकता से जीवन को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है
उनकी जयंती पर हम सब मिलकर उनके रास्ते पर चलें और दुनिया को एकता का संदेश दें
गुरु नानक देव जी की जयंती की शुभकामनाएं!
सच्चे गुरु की कृपा से जीवन में हर परेशानी का हल मिल जाता है
गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से हम सच्चाई, प्रेम और भक्ति के रास्ते पर चलें
गुरु नानक देव जी की जयंती मुबारक हो!
गुरु नानक देव जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
उनकी जयंती पर हम उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सच्चाई और प्रेम से भरें.
गुरु नानक देव जी की जयंती मुबारक हो!
सच्चाई की राह पर चलने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि मिलती है।
गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से हर दिन खुशहाल हो।
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु नानक देव जी ने हमें सिखाया है कि सच्चाई, प्यार और सेवा से ही जीवन का उद्देश्य पूरा होता है.
उनकी जयंती पर उनका आशीर्वाद आपके साथ रहे.
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरा ही नाम, तेरा ही रूप है,
गुरु नानक का ज्ञान, सच्चे जीवन का मूल है
उनकी कृपा से, राहों में उजाला हो,
सच्चे मार्ग पर हम हमेशा चलें, यही दुआ हो
गुरु का ज्ञान है अमृत समान,
जो पी ले वो पाए जीवन महान.
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो,
आपके सिर पर सदा गुरु नानक देव का हाथ हो
हर मन में बसें गुरु के उपदेश, सत्य, करुणा और प्रेम विशेष
गुरु नानक जयंती पर यही अरमान, हर हृदय बने प्रेम का स्थान.
गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु नानक जी का प्रकाश फैले हर ओर,हर मन में जागे सच्चे कर्मों का शोर,उनके उपदेशों पर चले यह संसार,गुरुपर्व की बधाई बारंबार.
सतनाम का पाठ गूंजे हर आंगन में,
शांति और प्रेम हो हर जीवन में,
गुरु नानक जी की कृपा से हो सबका कल्याण,
गुरुपर्व की शुभकामनाएं अपार.
प्रेम, दया और सेवा का संदेश जो दिया,
गुरु नानक जी ने हमें जीने का सही अर्थ सिखा दिया.
गुरु का संदेश है- सच्चा प्रेम ही पूजा है,
निस्वार्थ सेवा ही सच्ची ना कुछ दूजा है,
इस पावन दिन पर करें अच्छे कर्मों की शुरुआत,
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं अपार.
गुरु नानक जी के चरणों में श्रद्धा का दीप जलाएं,
उनकी बताई राह पर चलकर जीवन सफल बनाएं,
हर मन में बसे प्रेम, सच्चाई और दया,
गुरुपर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु का संदेश सदा सत्य की राह दिखाए,
अज्ञान का अंधेरा मिटाए, उजाला फैलाए.
हैप्पी गुरु पूरब
गुरु नानक जी के उपदेशों से जग में फैली रौशनी,
हर मन में बस जाए उनकी दिव्य भक्ति ज्योति,
सच्चाई, प्रेम और सेवा का दें हमको संदेश
गुरु नानक जी हार्दिक शुभकामनाएं!
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,
बस यही कामना है हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
इक ओंकार सतनाम
करता पुरख अकाल मूरत
अजूनी सभम
गुरु परसाद जप आड़ सच जुगाड़ सच
है भी सच नानक होसे भी सच
सोचे सोच न हो वे
जो सोची लाख वार
छुपे छुप न होवै
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।