गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण बाल कमजोर होने लगते हैं और साथ ही अपनी चमक भी खो देते हैं। बालों को घना और चमकदार बनाने के लिए बाजार में कई तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट मिलते हैं, जो कई बार नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में इन सभी चीजों पर पैसे खर्च करना बेकार हो सकता है। इसके लिए नेचुरल तरीके से घर पर ही आप सीरम तैयार कर सकते हैं। इससे आपके बाल झड़ने से बच सकते हैं, बालों की चमक वापस आ सकती है और अन्य कई समस्याएं भी दूर रह सकती हैं। साथ ही ये आपके पैसे को बर्बाद होने से भी बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किन-किन चीजों का इस्तेमाल कर घर पर ही इस सीरम को कैसे तैयार कर सकते हैं?
एलोवेरा, नारियल तेल और रोजमेरी
इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल और नारियल तेल को अच्छे से मिला लें। इसमें खुशबू के लिए रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। मिश्रण को रेफ्रिजरेटर में रखें और फिर इसे गीले बालों पर लगाएं। सीरम को लगा रहने दें और बालों को स्टाइल करें। इससे आपके बाल लंबे समय तक सॉफ्ट बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें- किडनी को हेल्दी रखेंगे ये 5 सुपरफूड, गंभीर बीमारियों का खतरा होगा कम
गुलाब जल और ग्लिसरीन
इसके लिए एक स्प्रे बोतल लें और उसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद गीले बालों को तौलिए से सुखाएं और सीरम स्प्रे करें और उंगलियों या चौड़े दांतों वाली कंघी से समान रूप से बालों को फैला लें और अपने तरीके से स्टाइल करें।
एवोकैडो, बादाम तेल और लैवेंडर तेल
एवोकाडो को मैश करके उसमें बादाम का तेल मिलाएं। सीरम में लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाकर ताजगी भरी खुशबू दें। इसके बाद इस सीरम को गीले बालों में लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें।
ग्रीन टी, एलोवेरा और शहद
एक कप ग्रीन टी को भिगोएं, फिर उसमें एलोवेरा जेल और शहद मिलाकर फेंटें, ताकि ये हल्का जेल जैसा सीरम तैयार हो जाए। इसे सेफ रखने के लिए फ्रिज में रखें। शैम्पू करने के बाद अपने बालों में सीरम की एक पतली परत लगाएं। बालों में प्रभावी रूप से नमी बनाए रखने के लिए कुछ देर तक लगा रहने दें। इसके बाद आप इसे पानी से धो लें।
दही और शहद
2 चम्मच सादा दही को 1 चम्मच शहद के साथ अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और 20 से 30 मिनट के बाद धो लें। शहद और दही के मॉइस्चराइजिंग गुण आपके बालों को मुलायम और पोषण देने में मदद करेंगे और साथ ही बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें- 56 साल की उम्र में भी कैसे फिट हैं भाग्यश्री? अभिनेत्री ने शेयर की ये 3 एक्सरसाइज
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।