---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hair Care Tips: बिना सैलून के मिनटों में मिलेगा सफेद बालों से छुटकारा, ट्राई करें ये आसान टिप्स

Hair Care Tips: अगर आप भी अपने सफेद बालों से परेशान हैं और इसके लिए आपको बार-बार सैलून जाना पड़ता है, तो आप घर पर ही मिनटों में सफेद बालों को काला कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ आसान से टिप्स को ट्राई करें, जिससे कि आपको शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shivani Jha Updated: Jul 1, 2025 15:24
Hair Care Tips
बालों को करें मिनटों में कलर फोटो सोर्स News24

Hair Care Tips: आज के समय में युवाओं में लगातार सफेद बालों की समस्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसके कारण कई बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। इसके लिए कई बार आप बार-बार सैलून में जाकर अपने बालों को कलर कराते हैं। कई बार कलर करने से इसमें मौजूद केमिकल आपके बालों को खराब भी कर देते हैं, जिसके कारण आपके बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। वहीं, कई बार जब सैलून जाना बंद कर देते हैं, तो सफेद बाल फिर से आने लगते हैं और ऐसे में इसे अचानक छुपाना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए आप कुछ आसान से टिप्स को अपना सकते हैं।

हेयर मस्कारा

आंखों की तरह बालों में भी लगाने के लिए बाजार में हेयर मस्कारा मिल जाता है, जो आपके बालों को काला करने में मदद कर सकता है। सफेद बालों को कवर करने के लिए आप इसे एक बार ही अपने बालों में लगाएं और आपके बाल मिनटों में काले नजर आने लगेंगे। इसके लिए आप हेयरलाइन या पार्टिंग पर सफेद बालों पर वैंड को स्वाइप करें और आपके बाल तैयार और सेट हो जाएंगे। इसे लगाने के बाद 5 मिनट के लिए सूखने छोड़ दें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Hair Care Tips: बारिश के मौसम में ट्राई करें ये 3 नेचुरल शैंपू, बाल होंगे घने और मजबूत

हेयर कलर पाउडर का करें इस्तेमाल

ये ड्राई-पैक प्रोडक्ट पाउडर या स्टिक के रूप में बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। ये तुरंत ही आपके सफेद बालों को छुपाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए स्टिक को बालों में रगड़कर या पाउडर को जड़ों में लगाकर इसका इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल 2 से 3 मिनट में ही काले हो जाएंगे। आप चाहें तो इसे थोड़ी देर के लिए सुखा लें।

---विज्ञापन---

रूट टच-अप स्प्रे मदद कर सकता है।

ग्रे रूट टच-अप एक आसान और तेजी से काम करने वाला प्रोडक्ट है, जो आपको आसानी से बाजार में मिल सकता है। इसे लगाने के बाद आपको सैलून जाकर बालों को काला करने की जरूरत नहीं होगी। ये जल्दी और नेचुरल रिजल्ट देने वाला प्रोडक्ट है। इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे बालों में स्प्रे करें और थोड़ी देर के लिए सूखने छोड़ दें। 4 से 5 मिनट में बाल काले और नेचुरल नजर आने लगेंगे।

ये भी पढ़ें- अलमारी में कपड़े भरे पड़े हैं फिर भी कुछ पहनने लायक नहीं? फॉलो करें 60-30-10 रूल, शादी-पार्टी में दिखेंगी सबसे अलग

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

First published on: Jul 01, 2025 03:24 PM

संबंधित खबरें