---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hair Care Diet: बाल झड़ना बंद और ग्रोथ दोगुनी, ये खाने की चीजें बदल देंगी आपकी हेयर हेल्थ

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने झड़ते बालों से परेशान हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपको ड्राई हेयर, हेयर फॉल, डैंड्रफ, ग्रे हेयर, पतले बाल जैसी समस्याएं हैं तो किन चीजों को डाइट में रोजाना खाना चाहिए? अगर नहीं तो आइए जानते हैं गहराई से।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 22, 2025 13:04

Hair Care Diet: अगर आप पतले बाल, डैंड्रफ, बालों का झड़ना या सफेद बाल जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो सिर्फ बाहरी देखभाल ही नहीं, बल्कि सही डाइट लेना भी बहुत जरूरी है। बालों की जड़ें मजबूत तभी होंगी जब शरीर को सही पोषण मिलेगा। बालों की सेहत सीधे तौर पर हमारे खानपान की आदतों से जुड़ी होती है। सही डाइट में ऐसे न्यूट्रिएंट्स शामिल करना जरूरी है जो बालों को अंदर से पोषण दें तो आइए जानते हैं कि कौन-सी वे जरूरी चीजें हैं, जिन्हें डाइट में रोजाना शामिल करना चाहिए।

ड्राई हेयर

ड्राई हेयर से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इसका कारण प्रोटीन और हेल्दी फैट की कमी हो सकती है। इसके लिए आप रोजाना की डाइट में अंडा, अखरोट, बादाम और मछली (जैसे सैल्मन) शामिल करें। ये बालों को पोषण देकर उन्हें मुलायम और चमकदार बनाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Hair Care Tips: बाल झड़ते हैं तो आज से ही शुरू करें इसका सेवन, असर दिखेगा 7 दिन में

विटामिन D या आयरन की कमी

बहुत से लोगों में विटामिन D या आयरन की कमी होती है, जिस कारण बालों का झड़ना होता है। ऐसे में आप हरी पत्तेदार सब्जियां, अनार, गुड़, अंडे को रोजाना डाइट में शामिल करें। इसके साथ ही कुछ समय धूप में जरूर बैठें, यह बेहद फायदेमंद होता है।

---विज्ञापन---

डैंड्रफ

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अक्सर डैंड्रफ की समस्या होती है। यह हाइड्रेशन और मिनरल्स की कमी का संकेत हो सकता है। इसके लिए भरपूर पानी पिएं, साथ ही सीताफल के बीज, कद्दू के बीज, दही, मूंगफली और जिंक युक्त चीजें डाइट में शामिल करें।

Image Source Freepik

बालों का सफेद होना

आजकल कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या आम हो गई है। यह विटामिन B12 की कमी के कारण हो सकता है। इसके लिए अंडा, दूध, दही, पनीर को डाइट में शामिल करें। अगर आप शाकाहारी हैं तो B12 सप्लीमेंट जरूर लें।

पतले बाल

लगातार तनाव, नींद की कमी और खराब खानपान बालों को पतला कर सकता है। इसके लिए योग (जैसे प्राणायाम, बालायाम, शवासन) करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल मजबूत होते हैं। साथ ही संतुलित आहार में फल, हरी सब्जियां, दालें और मेवे जरूर शामिल करें।

ये भी पढ़ें- Hair Care Tips: बिना केमिकल, बिना खर्च, घर बैठे तेजी से बढ़ाएं बालों की लंबाई

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Jul 22, 2025 12:57 PM

संबंधित खबरें