Tips to care Money Plant: बहुत से लोगों को घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक होता है. वे अपने घर और बालकनी को सुंदर तरह से सजाते हैं. लेकिन कई बार पौधे बढ़ते नहीं हैं, जो निराशा का कारण बनता है. घर में मनी प्लांट जितना हरा भरा और लम्बां हो उतना ही दिखने में सुंदर लगता है लेकिन कई बार पौधे की ग्रोथ अगर रुक जाए तो ये दिखने में बिलकुल भी सुंदर नहीं लगते है. अगर आपके मनी प्लांट की ग्रोथ रुक गई है, तो आप किचन में इस्तेमाल होने वाली एक खास चीज की मदद से उसे तेजी से बढ़ा सकते हैं और हरा-भरा बना सकते हैं.
मनी प्लांट के गमले में डालें ये चीज, तेजी से होगी ग्रोथ
डालें हल्दी वाला पानी
अगर आप चाहते हैं कि आपका मनी प्लांट तेजी से बढ़े और उसमें नई कोपलें आएं, तो आप उसमें हल्दी मिलाया हुआ पानी डाल सकते हैं. हल्दी में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और फंगस से बचाव करते हैं. यह उपाय मनी प्लांट को स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रखने में मदद करता है.
इस तरह रखें मनी प्लांट को हरा-भरा
- मनी प्लांट को ज्यादा धूप में न रखें. इसे हल्की धूप और छांव वाली जगह ज्यादा पसंद होती है.
- पौधे में पानी तब ही डालें जब मिट्टी ऊपर से सूख जाए. अत्यधिक पानी से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं.
- हर 15 दिन में पौधे में खाद या गोबर की खाद जरूर डालें.
- समय-समय पर पौधे की गुड़ाई करें और सूखी पत्तियां काटते रहें.
- मनी प्लांट को हफ्ते में 1-2 बार शावर दें यानी पत्तियों को साफ पानी से धोएं. इससे धूल हटेगी और पत्ते चमकदार बनेंगे.
- आप चाहें तो हफ्ते-हफ्ते में पौधे की कटाई भी कर सकते हैं जिससे इसकी ग्रोथ जल्दी होगी.
ये भी पढ़ें- Curry Leaves Benefits: बासी मुंह करी पत्ता चबाने पर शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान