Govardhan Puja WhatsApp Stickers: गोवर्धन पूजा का पर्व इस साल आज 22 अक्टूबर, बुधवार के दिन मनाया जा रहा है. इस खास पर्व पर गोवर्धन महाराज और श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. गोवर्धन पूजा के दिन सभी अपने परिचितों, दोस्तों और रिश्तेदारों को इस खास दिन की शुभकामनाएं (Govardhan Puja Wishes) भेजते हैं. लेकिन, संदेश भेजने के बजाय आप गोवर्धन पूजा के स्टिकर्स भी सेंड कर सकते हैं. यहां जानिए किस तरह गोवर्धन पूजा के व्हाट्सऐप पर स्टिकर्स आप खुद क्रिएट कर सकते हैं और सभी को भेज सकते हैं.
गोवर्धन पूजा के व्हाट्सऐप स्टिकर्स कैसे बनाएं | How To Create Govardhan Puja WhatsApp Status
गोवर्धन पूजा पर व्हाट्सऐप पर व्हाट्सऐप स्टिकर टूल से, Meta AI और अन्य AI टूल्स से स्टिकर बनाने का तरीका यहां स्टेप बाय स्टेप दिया गया है –
व्हाट्सऐप पर बनाएं स्टिकर
- व्हाट्सऐप के स्टिकर सेक्शन से स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले किसी की चैट खोलें.
- जहां मैसेज टाइप करते हैं वहां आपको स्टिकर का एक ऑप्शन दिखेगा. यह मुड़े हुए बॉक्स जैसा नजर आता है. इसपर क्लिक करें.
- अब आपको पहले से सेव किए हुए स्टिकर्स नजर आएंगे. इसके कोर्नर पर पेंसिल के निशान पर क्लिक करें.
- कोने पर क्रिएट का ऑप्शन दिखेगा. यह प्लस साइन होता है.
- इस प्लस साइन पर क्लिक करें.
- ऐड के ऑप्शन पर जाएं. आपकी गैलरी खुल जाएगी.
- यहां से आप अपनी किसी भी फोटो का स्टिकर बना सकते हैं.
- इस तैयार स्टिकर को सेंड (Send) करें.
- सेंड करने के बाद स्टिकर को फेवरेट्स में सेव करें.
- इस तरह स्टिकर आपके बाकी स्टिकर्स के साथ सेव हो जाएगा.
Meta AI से बनाएं स्टिकर
- गोवर्धन पूजा के स्टिकर्स Meta AI से बनवाने भी बेहद आसान हैं.
- Meta AI खोलिए और जहां मैसेज टाइप करते हैं वहां अपना प्रोम्ट लिखिए.
- प्रोम्ट में कुछ ऐसा लिखें – Create Govardhan Puja cartoon sticker for whatsApp
- Meta AI आपको क्यूट सा स्टिकर बनाकर दे देगा.
- इस स्टिकर को डाउनलोड करें.
- इसे इमेज की तरह भेजें या फिर अपने स्टिकर बनाने वाले व्हाट्सऐप सेक्शन से इसे नॉर्मल स्टिकर की तरह बना लें.
- इस इमेज को गैलरी से सेलेक्ट करके स्टिकर बना लें.
- व्हाट्सऐप से स्टिकर बनाने का तरीका आपको ऊपर दिया गया है.
अन्य AI टूल्स से बनाएं स्टिकर
- अन्य AI टूल्स जैसे Google Gemini और ChatGPT से स्टिकर बनाना भी बेहद आसान है.
- सबसे पहले AI वेबसाइट खोलें.
- इसपर अपना प्रोम्ट लिखें.
- आप लिख सकते हैं कि Create a sticker for Govardhan Puja, cartoon sticker, cute
- AI आपके लिए स्टिकर क्रिएट कर देगा
- स्टिकर का बैकग्राउंड हटवाने के लिए लिखें Remove Background
- इस स्टिकर को अपनी स्टिकर गैलरी में जाकर सेव कर लें. तरीका व्हाट्सऐप से स्टिकर हटाने वाले स्टेप्स में दिया गया है.
इस तरह आप भी अपने यार-दोस्तों और परिवार के लोगों को गोवर्धन पूजा के यूनिक और क्यूट स्टिकर्स बनाकर भेज सकते हैं.