---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सर्दियों में ग्लिसरीन में मिलाकर लगाए ये 3 चीजें, फेस पर आएगा ग्लो, ड्राइनेस भी होगी गायब

Winter Skincare Tips: सर्दियों में स्किन ड्राई तो हो ही जाती है, साथ ही ग्लो भी कम हो जाता है. जिसके चलते लोग न जाने क्या-क्या नहीं आजमा लेते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और चाहते हैं कि आपकी त्वचा सुंदर रहे और ड्राई न हो, तो आइए जानते हैं कि आप कैसे ग्लिसरीन की मदद से अपनी स्किन को मॉइस्चराइज रख सकते हैं, साथ ही ग्लोइंग भी बना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 8, 2025 11:25
Winter Skincare Tips
ड्राई स्किन और बेजान त्वचा के लिए सबसे असरदार घरेलू उपाय. Image Source Freepik

Skin Care For Winter: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं और कम नमी हमारी स्किन की नैचुरल मॉइस्चर को छीन लेती हैं, जिसके कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में लोग अपनी त्वचा को नरम और चमकदार बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स आजमाते हैं, लेकिन अक्सर मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता. अगर आप भी ड्राई स्किन और ग्लो की कमी से परेशान हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. ग्लिसरीन आपकी इस समस्या का सबसे आसान और असरदार समाधान हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि सर्दियों में ग्लिसरीन का सही इस्तेमाल कैसे करें ताकि आपकी त्वचा बनी रहे मुलायम, हेल्दी और ग्लोइंग.

ग्लोइंग फेस मास्क | Glowing Face Mask

इन चीजों की पडेगी जरूरत

अगर आप सर्दियों में स्किन पर होने वाली ड्राईनेस और बेजान त्वचा से परेशान हो जाते हैं, तो आप इस मास्क को अपना सकते हैं. जिसके लिए आपको कुछ ही चीजों की जरूरत होगी जैसे कि ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल और विटामिन ई का कैप्सूल. आइए जानते हैं इस फेस मास्क को बनाने का आसान तरीका.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- स्किन ब्राइटनिंग के लिए घर पर बनाए ये फेस पैक, सिर्फ 5 चीजों से बन कर होगा तैयार

इस तरह बनाएं फेस मास्क

सर्दियों में फेस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में 3-4 चम्मच ग्लिसरीन डालें. इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं, साथ ही विटामिन ई के कैप्सूल को भी डालकर अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट बनाएं. पेस्ट तैयार होने के बाद इसे अच्छे से मिलाएं. बस इस तरह से आपका फेस मास्क रेडी हो जाएगा.

---विज्ञापन---

इस तरह करें इस्तेमाल

इस फेस मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने फेस को वॉश करें. इसके बाद आप इस मास्क को लगाएं और फिर कम से कम 15-20 मिनट के लिए सूखने दें. सूखने के बाद आप इस मास्क को वॉश कर लें. इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में एक से दो बार दोहरा सकते हैं, जिससे आपकी स्किन मॉइस्चराइज और ग्लोइंग बनी रहेगी.

ये भी पढे़ं- शादी से पहले स्किनकेयर की इन गलतियों से बचें दूल्हा-दुल्हन, खास दिन पर बिगड़ न जाए लुक, डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी सलाह

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 08, 2025 11:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.