---विज्ञापन---

Glowing skin TIPS: ये 1 चीज बदल देगी चेहरे की रंगत….झुर्रियां-दाग होंगे गायब, मिलेगा खूबसूरत निखार

Glowing skin TIPS: क्या आप ग्लोइंग चेहरा चाहते हैं? चेहरे की झुर्रियां दूर करना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो ये खबर आपके काम की है। चेहरे को निखारने के लिए पपीता के बीज बेहद असरदार होते हैं। जहां पपीता सेहत को कई फायदे देता है वहीं इसके बीज स्किन की रंगत बदल […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 20, 2023 16:45
Share :
Glowing skin TIPS
Glowing skin TIPS

Glowing skin TIPS: क्या आप ग्लोइंग चेहरा चाहते हैं? चेहरे की झुर्रियां दूर करना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो ये खबर आपके काम की है। चेहरे को निखारने के लिए पपीता के बीज बेहद असरदार होते हैं। जहां पपीता सेहत को कई फायदे देता है वहीं इसके बीज स्किन की रंगत बदल सकते हैं। आप पपीते के बीजों को पीसकर फेस मास्क बना सकते हैं।

पपीता स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है? (How is papaya beneficial for the skin)

पपीता सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। पपीते के बीज में पेपीन नाम का तत्व पाया जाता है, त्वचा को कई समस्याओं से बचाने में मदद करता है। इसे रेग्युलर चेहरे पर लगाने से स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं। साथ ही डेड स्किन रिमूव होती है। खास बात ये है कि पपीते के बीज में एंटी-एजिंग, एंटी-ऑसीडेंट जैसे तत्व भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाने में हेल्प मिलती है।

---विज्ञापन---

पपीते से फेस मास्क बनाने के लिए

  • सबसे पहले आप 1 चम्मच पपीते के बीज लें।
  • फिर इसमें एक चम्मच नारियल का तेल डालें।
  • अब आपको एक चम्मच शहद मिलाना होगा।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • फिर इसमें विटामिन सी के दो कैप्सूल मिलाएं।
  • फिर इनको भी अच्छी तरह से ब्लेंडर कर दें।
  • ध्यान रखें कि गाढ़ा मिश्रण तैयार होना चाहिए।
  • आप इसमें थोड़ा सा नारियल तेल भी डालें।
  • इस तरह आपको फेस मास्क तैयार हो जाता है।

चेहरे पर ऐसे लगाएं पपीता फेस मास्क

  1. इसे चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाएं।
  2. इस पेस्ट को हल्के हाथों से भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
  3. फिर धीरे-धीरे मास्क को पूरे चेहरे पर फैलाएं।
  4. फिर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  5. सूख जाने पर इसे सादे पानी से धा लें।
  6. फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर नारियल तेल भी अप्लाई करें।

पपीता बीज फेस मास्क के फायदे (Benefits of Papaya Seed Face Mask)

चेहरे पर पपीता फेस मास्क कई फायदे देता है। इससे चेहरे पर झुर्रियां नहीं आतीं। साथ ही फाइन लाइंस भी दूर होती हैं। पपीता के बीज स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं, जिससे चेहरे का कोलेजन मेंटेन रहता है, जो स्किन को खूबसूरत बनाती है। साथ ही एक यंग और जवां स्किन प्रदान करती है।

Disclaimer: हमारा लेख केवल पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 20, 2023 04:45 PM
संबंधित खबरें