---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Allergy Marks: स्किन एलर्जी के दाग दब्बे रह गए हैं बॉडी में? इस नुस्खे को आजमाएं, निशानों का हो जाएगा सफाया

Skin Allergy Marks: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि स्किन एलर्जी के इंफेक्शन से जूझ चुके हैं. जिसके चलते दाग दब्बों के निशान बॉडी में रह गए हैं. साथ ही समझ नहीं आ रहा कि क्या करें इनसे छुटकारा पाने के लिए. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं ऐसे नुस्खे के बारे में जिसे आप आराम से आजमा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 30, 2025 15:13
skin allergy marks removal
सिर्फ 2 चीजों से गायब हो जाएंगे स्किन एलर्जी के निशान . Image Source Freepik

Get Rid Of Skin Allergy Marks: आज के समय में त्वचा से जुड़ी समस्याएं आम हो गई हैं कई लोग स्किन एलर्जी या इंफेक्शन के कारण लंबे समय तक परेशान रहते हैं जब एलर्जी या संक्रमण ठीक हो जाता है, तब भी उसके दाग-धब्बे और निशान शरीर पर रह जाते हैं, जो न केवल दिखने में खराब लगते हैं बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं अगर आप भी इन जिद्दी निशानों से परेशान हैं और यह सोचकर उलझन में हैं कि कैसे पाएं इनसे छुटकारा, तो अब चिंता छोड़ दें आइए जानते हैं आसान घरेलू नुस्खे और प्राकृतिक उपाय के बारे में, जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को फिर से साफ, मुलायम और दाग-धब्बों से मुक्त बना सकते हैं

दाम- दब्बों से इस तरह पाएं छुटकारा | Skin Allergy Marks

इस सौलियूशन का करें इस्तेमाल

अगर आपके हाथ पैरों में स्किन एलर्जी से होने वाले दाग दब्बें के निशान छूट गए हैं तो आप इस सौलियूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसको बनाने के लिए आपको कुछ ही चीजों की जरूर होगी जो की है 4-5 कपूर और नारियल तेल. बस इन दो चीजों से आप दाग दब्बों से छुटकारा पा सकते हैं. इसको रेडी करने के लिए आप कपूर को अच्छे से कोट कर उसका पाउडर बना लें. अब इस पाउडर में आप नारियल तेल को डालें. बस इस तरह से ये सौलियूशन रेडी हो जाएगा.

---विज्ञापन---

इस तरह लगाएं

दाग दब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप इस सौलियूशन को रोजाना नहाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इसको रोजाना करते हैं तो इससे आपको कुछ ही दिन में फर्क दिखने लग जाएगा. साथ ही आपके पैर हाथ के दाग-दब्बें आसानी से मिट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi: देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को लगाएं मखाना खीर का भोग, यहां जानें रेस्पी

---विज्ञापन---

ऐसे मिलेंगे जबरदस्त फायदे

अगर आप नियमित रूप से कपूर और नारियल तेल से बना यह सौल्यूशन इस्तेमाल करेंगे, तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन में अद्भुत बदलाव देखने को मिलेगा इससे न सिर्फ पुराने दाग-धब्बे हल्के होने लगेंगे, बल्कि त्वचा का नेचुरल ग्लो भी वापस आएगा कपूर में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को संक्रमण और एलर्जी से बचाते हैं, वहीं नारियल तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज कर उसे मुलायम बनाता है इन दोनों का संयोजन स्किन की डेड कोशिकाओं को हटाकर नई त्वचा को उभरने में मदद करता है सबसे अच्छी बात यह है कि यह उपाय पूरी तरह प्राकृतिक और बिना किसी साइड इफेक्ट के है अगर आप इसे अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लेंगे, तो आपकी त्वचा फिर से निखरी, दाग-धब्बों से मुक्त और स्वस्थ नजर आने लगेगी.

ये भी पढ़ें- Hair Care: कर्ली बाल में चाहते हैं नेचुरल शाइन? इस एक जेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें, बालों में आ जाएगी चमक

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 30, 2025 02:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.