---विज्ञापन---

Ganesh Chaturthi पर पहनना चाहती हैं नौवारी साड़ी? फॉलो करें साड़ी पहनने का Step by Step प्रोसेस

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश  चतुर्थी के त्योहार की धूम देश के महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा होती है। यहां पारंपरिक तौर से धूमधाम से यह पर्व मनाया जाता है। अगर आपको भी इस दिन नौवारी साड़ी पहननी है तो यहां सीखे तरीका।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Sep 5, 2024 18:44
Share :
nauvari saree
nauvari saree

Ganesh Chaturthi 2024: भारत में त्योहार यानी अच्छे कपड़े, खाना-पीना और मिठाइयां। कुछ दिनों में गणेश चतुर्थी आने वाली है। यह त्योहार महाराष्ट्र का प्रमुख और पारंपरिक त्योहार है। इस दिन लोग अपने घर पर तरह-तरह के पकवान पकाते हैं, घर की सजावट करते हैं। इस त्योहार पर नए कपड़े पहनने का भी चलन होता है, कपड़ों की बात होती है तो लड़कियों को गणेशोत्सव पर नौवारी साड़ी पहनने का बड़ा शौक होता है। नौवारी साड़ी देखने में तो खूबसूरत लगती है मगर पहनने में उतनी ही मुश्किल होती है। चलिए हम आपको बताते हैं इसे पहनने
का स्टेप बाई स्टेप तरीका।

ऐसे पहनें नौवारी साड़ी

-सबसे पहले आप अपनी साड़ी का मैचिंग ब्लाउज और पेटीकोट की जगह थाय पैंट्स या टमी टकर पहन लें और साथ में कोई सैंडल या चप्पल भी पहन लें। ऐसा करने से साड़ी की हाइट सही से मापी जा सकेगी।

---विज्ञापन---

-अब साड़ी के सिरे को बायीं तरफ की कमर से इनर पैंट के अंदर फंसाकर लपेटना शुरू करें। ध्यान रहे साड़ी सीधी हो। इसके बाद साड़ी को पीठ के चारों ओर, दाईं ओर और फिर सामने की तरफ बांधते हुए लाएं। अब आपकी साड़ी बंध चुकी है।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2024: दिल्ली में कहां लगेगा गणपति बप्पा का सबसे बड़ा पंडाल? यहां जानें सब कुछ

---विज्ञापन---

-अगले स्टेप में इसकी प्लेट लगानी होगी, इसके लिए बाईं तरफ से कम से कम 5 से 7 प्लीट्स बनाएं। इन प्लीट्स को इनर पैंट में अंदर की ओर डालकर फंसा लें। ये आपको बाईं ओर ही करना है।

-अब साड़ी का दूसरा सिरा लेकर उसे पीठ से दाएं कंधे तक लपेटना शुरू कर दें और एक पिन लगाकर सिक्योर कर लें।

-दाईं ओर के बचे हुए कपड़े को सामने की तरफ लाएं ताकि इसे पीछे की ओर टग कर सकें। कपड़े को बाहर दोनों पैरों के बीच लाने के बाद इसे नीचे की तरफ से दोनों पैरों के बीच से निकालकर कमर पर पतली-पतली प्लीट बनाकर अंदर फंसा लें।

-अब साड़ी को पिन की मदद से हर जगह फिक्स करके सिक्योर कर लें। इस तरीके से आप बिल्कुल ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी पहन पाएंगी।

टिप- धोती स्टाइल में नौवारी साड़ी पहनने का तरीका अलग होता है। उसे पहनना काफी आसान होता है। इस तरीके से पहनी गई साड़ी पारंपरिक नौवारी साइड का स्टाइल नहीं होता है लेकिन कंफर्टेबल लुक के लिए उस तरीके से साड़ी पहनी जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi पर करें इन 3 मंदिरों के दर्शन, मात्र पूजा करने से पूरी होगी हर मनोकामना!

HISTORY

Written By

Namrata Mohanty

First published on: Sep 05, 2024 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें