---विज्ञापन---

Fashion Tips: कुर्ती में खूबसूरती के साथ दिखेगा परफेक्ट फिगर! जानें बॉडी शेप के अनुसार कौन सा डिजाइन रहेगा बेस्ट?

Fashion Tips: अगर अपने लुक को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी बॉडी शेप क्या है और आप पर कौन-सी डिजाइन की कुर्ती अच्छी लग सकती है। इसके लिए आपको ऑनलाइन हो या ऑफलाइन शॉपिंग करते हुए बॉडी शेप कुर्ती खरीदनी चाहिए

Edited By : Shivani Jha | Updated: Feb 15, 2025 12:10
Share :
Fashion Tips
Fashion Tips

Fashion Tips: अलग-अलग डिजाइन के कपड़े पहनना सभी को पसंद होता है। इसके लिए आप ऑनलाइन हो या ऑफलाइन शॉपिंग करते ही हैं और साथ ही ये भी ध्यान रखते हैं कि जो कपड़े आप खरीद रहे हैं उसका कलर, फैब्रिक, प्रिंट और पैटर्न सबकुछ अच्छा हो और महिलाएं इस बात का ध्यान देती हैं। कई बार ऐसा होता है, कि आप कुछ ऐसा खरीद लेती हैं, जो आपके लुक को खराब कर देता है, तो ऐसी परेशानी से बचने के लिए शॉपिंग के दौरान एक और खास बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और वो है बॉडी शेप यानी की  फिगर। अगर अपने लिए सूट या कुर्ती खरीदना चाहते हैं, तो अपनी बॉडी शेप के अनुसार खरीदें, ताकि आपका लुक खराब न हो। आइए जानते हैं कि आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार किस तरह की कुर्ती पहन सकते हैं?

ऑवरग्लास फिगर

ऑवरग्लास को परफेक्ट बॉडी शेप के लिए आप लूज नहीं बल्कि फिट कुर्ती पहनें, क्योंकि हर तरह की कुर्ती ऐसे बॉडी पर अच्छी लगती है। डीप नेकलाइन कुर्ती ऐसी फिगर में बहुत अच्छी लगती है। इससे आपका लुक भी अच्छा और अलग नजर आएगा।

---विज्ञापन---
Fashion Tips

Fashion Tips

पियर बॉडी शेप

पियर शेप बॉडी है तो अनारकली, फ्लेयर्ड और प्रिंटेड कुर्ती ऐसे फिगर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। लूज और फ्लेयर्ड स्लीव्स वाली कुर्ती पहनने से पतले बाजुओं को आसानी से कवर किया जा सकता है और ये आपको एक अच्छा लुक भी देगा।

Fashion Tips

Fashion Tips

इनवर्टेड ट्राएंगल शेप बॉडी

इनवर्टेड ट्राएंगल शेप बॉडी को ध्यान में रखते हुए आप इसके लिए लंबी कुर्ती चुन सकते हैं। डीप नेकलाइन वाली कुर्ती आपके लुक को इन्हैंस करने में मदद कर सकता है।

---विज्ञापन---
Fashion Tips

Fashion Tips

एप्पल शेप बॉडी

अगर आपकी बॉडी एप्पल शेप में है तो आप ए लाइन कुर्ती चुनें जिससे अपर बॉडी आसानी से कवर हो जाएगी और आपका लुक भी काफी अच्छा नजर आएगा।वहीं, एम्बेलिश्ड या वी-नेकलाइन वाली कुर्ती ऐसे बॉडी शेप के लिए परफेक्ट होती है।

Fashion Tips

Fashion Tips

ऑवरग्लास फिगर

ऑवरग्लास को परफेक्ट बॉडी शेप के लिए आप हर तरह की कुर्ती को ट्राइ कर सकते हैं। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि लूज कुर्ती न पहनें, क्योंकि ये आपके लुक को खराब कर सकती है।

Fashion Tips

Fashion Tips

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Feb 15, 2025 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें