Burn Utensils Cleaning Tips: ऐसा काफी बार होता है कि जाने अनजाने में खाना बनाते समय बर्तन जल जाते हैं. जिनको साफ करना अक्सर मुश्किल काम लगता है. डिटर्जेंट या स्क्रब से भी दाग आसानी से नहीं हटते. लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने बर्तनों को बिना ज्यादा मेहनत के नए जैसे चमकदार बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं 3 ऐसे तरीको के बारे में जिसे आप अपना सकते हैं साथ ही बर्तनों को साफ कर सकते हैं.
जले हुए बर्तनों को साफ करने का तरीका | Burnt Utensils Cleaning Tips
सिरका और बेकिंग सोडा से करें साफ
अगर आपके बर्तन जले हुए हैं तो इसके लिए आप बर्तन में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें. उसके ऊपर 1-2 चम्मच सफेद सिरका डालें. 10-15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. फिर स्पंज या ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें. इस तरह से आपके बर्तन साफ हो जाएंगे.
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट
बेकिंग सोडा बर्तनों को साफ करने में काफी ज्यादा मददगार होता है. अगर आपके बर्तन से जले हुए दाग नहीं निकल रहे हैं तो आप बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इसे जले हुए हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें. इस नुस्खे को अपनाने से आपके बर्तन में नई जैसे चमक भी आ जाएगी साथ ही जला हुआ दाग भी आसानी से हट जाएगा.
ये भी पढे़ं- Chhath Puja 2025: इस बार छठ पूजा पर मैचिंग नहीं, पहने आर्टिफिशियल गोल्ड ज्वेलरी
साबुन और गरम पानी
बर्तन को गरम पानी में डिटर्जेंट के साथ 15-20 मिनट भिगो दें. फिर साफ स्पंज से धीरे-धीरे रगड़ें. ध्यान रहे कि ज्यादा तेजी से बर्तन को न रगड़ें हल्के हाथों से ही साफ करें.
इन तीन तरीको में से किसे एक नुस्खे को अजमा सकते है. इससे आपके बर्तन अच्छी तरह साफ हो जाएंगे साथ ही बर्तन में चमक आ जाएगी.
ये भी पढे़ं- Chhath Puja 2025: छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें ये खास फल, हर मनोकामना होगी पूरी










