---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali 2025: दिवाली पार्टी के लिए ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, हर आउटफिट पर करेंगे सूट

Diwali Hairstyle: दिवाली पार्टी पर जाने का सभी को क्रेज होता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और चाहते हैं बालों के लिए सुंदर हेयर स्टाइल बनाना तो आइए देखते हैं कुछ ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल के बारे में जिसे आप इस दिवाली पार्टी को अपना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 18, 2025 13:28
diwali trending hairstyles
दिवाली पार्टी के लिए ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल्स. Image Source Pinterest

Diwali Trending Hairstyle: दिवाली का त्योहार सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का ही नहीं, बल्कि स्टाइल और ग्लैमर का भी मौका होता है. खासतौर पर जब बात हो दिवाली पार्टी में जाने की, तो हर कोई सबसे अलग और खास दिखना चाहता है. कपड़े और मेकअप के साथ-साथ बालों की स्टाइलिंग भी लुक को परफेक्ट बनाने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप भी इस बार की दिवाली पार्टी में कुछ नया और स्टाइलिश ट्राय करना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कुछ लेटेस्ट और (Diwali Party Hair Style) ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल्स के आइडियाज. जो कि इस फेस्टिव सीजन में अपना सकती हैं ताकि आपका लुक बन जाए सबसे हटके और आकर्षक लगे.

दिवाली हेयर स्टाइल | Diwali Hair Style

ओपन वेवी हेयर स्टाइल

अगर आप कुछ सुंदर और अलग सी स्टाइल (Wavy Hair Style) का सोच रहे हैं तो आप बालों को खोलकर मशीन की मदद से वेवी कर सकते हैं. जो कि बहुत ही सुंदर लगती है साथ ही ये आपके लुक को भी काफी निखार सकता है.

फुलों का हेयर बन

अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो आप फुलों (Flower Hair Bun) का जूड़ा बना सकती हैं. जो कि बहुत ही सुंदर लगती है. आप चाहें तो अपने आउटफिट को मैच करती हुई फूलों को लगा सकती हैं. जो कि आपके लुक में निखार जुड़ देगा.

स्टाइलिश चोटी

आप चाहें तो इस स्टाइलिश चोटी (Stylish Pony) को बना सकती हैं जो कि बहुत ही सुंदर लगती है. साथ ही ये आपके लुक में काफी सुंदर लगेगी. आप चाहें तो इस तरह की डिजाइन में सिंपल तरह की चोटी भी बना सकती हैं.

ये भी पढे़ं- Diwali 2025: चमकाने हैं पूजा के बर्तन? पानी में मिला ले ये चीजें आ जाएगी शीशे सी चमक

गोटा पट्टी लुक

आप अपने बालों में गोटा पट्टी लुक (Gotta Patti Look) को अपना सकती हैं. जो कि आपके लुक में चार चांद लगा देगा. साथ ही आप चाहें तो मोतियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

बबल चोटी

आप इस तरह की बबल चोटी (Bubble Pony) को बना सकती हैं. ये बहुत ही ट्रेंडिंग और अलग सी है जो कि आपके लुक को काफी ज्यादा निखार देगी.

ये भी पढे़ं- Diwali 2025: दिवाली पर चाहते हैं ग्लोइंग स्किन? लगा लें ये नेचुरल फेस पैक, निखर के आएगी सुंदरता

First published on: Oct 18, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.