Diwali Cleaning Tips: दिवाली की तैयारी सिर्फ घर की साफ-सफाई तक ही सीमित नहीं होती है, बल्कि हर कोना चमकना जरूरी हो जाता है चाहे वो दीवारें हों, फर्नीचर हो या फिर पूजा में उपयोग होने वाले चांदी के बर्तन और भगवान गणेश-लक्ष्मी के पवित्र सिक्के (Silver Coin) हर साल लोग इन्हें साफ करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या पारंपरिक उपाय अपनाते हैं, लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद वो चमक नहीं आ पाती जिसकी उम्मीद होती है. खासकर जब बात आती है चांदी की, तो समय के साथ उस पर कालापन या धुंधलापन आना आम बात है. अगर इस बार आप दिवाली से पहले चांदी के सिक्कों और बर्तनों को एकदम नया सा चमकाना चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आइए जानते हैं आसान और कारगर घरेलू उपाय, जिनसे आपकी चांदी (Silver Utensils) कुछ ही मिनटों में दमकने लगेगी वो भी बिना किसी झंझट और खर्च के.
इस तरह करें दिवाली की सफाई | Diwali Cleaning Tips
बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट से करें साफ
अक्सर चांदी के पूजा बर्तनों को साफ करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ जाती है, जिसके बाद भी उनमें वैसी चमक नहीं आती जैसी नई चीजों में होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा (Baking Soda) और टूथपेस्ट (Toothpaste) का सहारा ले सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले एक पतीले में पानी को अच्छे से गर्म करें. फिर उसमें बेकिंग सोडा और नमक डालें. अब चांदी के बर्तनों को इस गर्म पानी में डाल दें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद टूथपेस्ट की मदद से उन्हें रगड़ें. आप चाहें तो टूथब्रश का भी उपयोग कर सकते हैं. इस आसान तरीके से आपके चांदी के पूजा बर्तन जल्दी और अच्छी तरह चमक जाएंगे.
सिर्फ पूजा बर्तन ही नहीं, आप चाहें तो किसी भी चांदी के बर्तन को इस विधि से चमका सकते हैं.
ये भी पढे़ं- दीवाली में चाहते हैं बर्तनों को चमकाना? अपनाएं ये ट्रिंक, आ जाएगी गजब की शाइन
विभूति से करें चांदी के सिक्कों को साफ
चांदी के सिक्के हों या कोई और चांदी का सामान समय के साथ काला पड़ना आम बात है. अगर आप इस बार अपने चांदी के सिक्कों को चमकाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको विभूति की जरूरत होगी.
सबसे पहले एक कटोरी में विभूति लें. फिर एक टूथब्रश लें. अब सिक्के के आधे हिस्से पर विभूति लगाएं और ब्रश की मदद से रगड़ें. इसी तरह सिक्के के बाकी हिस्से पर भी विभूति लगाकर साफ करें. इस तरीके से न सिर्फ सिक्के का कालापन हटेगा, बल्कि उसमें एक नई सी चमक भी आ जाएगी.
ये भी पढे़ं- घर में इस तरह बनाएं Cleaning Liquid, दिवाली पर चमक जाएगा आपका आशियाना