Diwali 2025: ऑफिस में दिवाली सेलेब्रेशन अक्सर छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) पर होता है. हालांकि, इस साल छोटी दिवाली रविवार को पड़ रही है ऐसे में कई ऑफिस शनिवार को ही ऑफिस की दिवाली पार्टी (Office Diwali Party) रख रहे हैं. ऐसे में अगर ऑफिस की दिवाली पार्टी पर आपको सबसे अलग और खूबसूरत लगना है तो यहां सेलेब्स के कुछ ऐसे लुक्स दिए गए हैं जिनसे आप आइडिया ले सकते हैं. ये लुक्स देखने में तो अच्छे हैं ही साथ ही आप यह समझ पाएंगी कि अपने लुक को कैसे स्टाइल करना है. ऑफिस में सभी से तारीफ जरूर मिलेगी आपको.
यह भी पढ़ें – Diwali 2025: दिवाली पर बॉस को गिफ्ट में देने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 कॉर्पोरेट गिफ्ट्स, लगेंगे बेहद प्रोफेशनल
ऑफिस दिवाली पार्टी में क्या पहनें | What To Wear In Office Diwali Party
करिश्मा कपूर की तरह ही आप अनारकली सूट पहन सकती हैं. लेकिन, बहुत ज्यादा चमचम वाले सूट से बेहतर इस तरह का लाइट कलर का सूट पहनें जिसपर एंब्रोइडरी हो. इस तरह के सूट देखने में बेहद अच्छे लगते हैं और आप इन्हें अपने हिसाब से एक्सरसाइज कर सकती हैं. करिश्मा ने यहां अपने बालों को खुला रखा है और गले में चोकर के साथ इस लुक को पूरा किया है.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
करीना कपूर की ये सिल्वर शिम्मरी साड़ी दिवाली के लिए परफेक्ट है. करीना ने अपने लुक को बेहद क्लीन रखा है. सिल्वर शिम्मरी साड़ी के साथ करीना ने एक्सरसरीज को मिनिमल रखा है. बालों को स्लीक बन में बांधा है, माथे पर बिंदी लगाई है और मेकअप भी शिम्मरी ही रखा है जिसमें गालों पर करीना का हाइलाइटर बेहद खूबसूरत लग रहा है.
कहते हैं ना सादगी में भी कयामत की अदा होती है. बिल्कुल ऐसा ही है विद्या बालन (Vidya Balan) का यह लुक जिसे आप भी कैरी कर सकती हैं. लड़कियों पर खासतौर से यह लुक बेहद फबेगा. विद्या ने अपने लुक को एकदम सिंपल रखा है लेकिन बालों को खुला छोड़कर इयरिंग्स पहने हैं और माथे पर खूबसूरत बिंदी सजाई है. विद्या के पूरे लुक पर चार-चांद लग गए हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस लुक पर एक बार नजर डालिए. दिवाली पर लोग बस आपकी ही तारीफ करते रह जाएंगे. कैटरीना ने पेस्टल सूट पहना है जिसपर ऑफ वाइट थ्रेड से एंब्रोइडरी हो रखी है. कानों में बड़े इयरिंग्स, खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ करीना ने अपना लुक पूरा किया है.
जेनेलिया डिसूजा की ही तरह दिवाली पर आप अपने लुक को ऑक्सीडाइज जूलरी से एक्सरसराइज कर सकती हैं. जेनेलिया का हेयर स्टाइल भी सबसे अलग लग रहा है. आप अगर बोहो लुक चाहती हैं और कुछ ट्रेडिशनल या इंडो वेस्टर्न पहन रही हैं तो खुद को इस तरह स्टाइल करें. जेनेलिया की ही तरह आप विंग्ड लाइनर और ब्लश के साथ मेकअप को कंप्लीट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें – दिवाली पर बाजार से नहीं लानी पड़ेगी काजू कतली, घर पर ऐसे बनाएं यह स्वादिष्ट मिठाई