---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Dharmendra Favorite Dish: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को बेहद पसंद है ये स्वीट डिश, Laughter Chefs में की थी रेसिपी की डिमांड

Sweet Karela Recipe: अगर आपको करेले बिल्कुल भी पसंद तो एक बार धर्मेंद्र की पसंदीदा डिश ट्राई करके देखें. इसका स्वाद इतना अच्छा है कि घर वाले हर रोज बनाने की डिमांड करेंगे. तो आइए इस लेख में आसान रेसिपी जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shadma Muskan Updated: Nov 11, 2025 10:45
Dharmendra Sweet Karela Food
मक्के की रोटी के अलावा धर्मेंद्र को पसंद है ये डिश- Image Credit- Freepik

Dharmendra Favorite Food Recipe: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र पंजाब की मिट्टी से जुड़े हुए हैं. धर्मेंद्र हमेशा से सादगी भरा, घर का बना खाना पसंद किया करते हैं. उनके रूटीन में देसी घी, मक्खन, लस्सी और सरसों के साग जैसे पारंपरिक स्वाद हमेशा शामिल रहते हैं. लेकिन क्या आप उनकी फेवरेट डिश का नाम जानते हैं? अगर नहीं तो बता दें उनकी पसंदीदा डिश मीठे करेले हैं. इस बात को धर्मेंद्र ने खुद laughter chefs के सेट पर बताया था. उन्होंने सेट पर इसे बनाने की डिमांड भी की थी. अगर आपको यह रेसिपी बनाना नहीं आती तो आइए इस लेख में हम आपको मीठे करेले की आसान रेसिपी बताते हैं.

मीठा करेला बनाने की आसान रेसिपी (Sweet Karela Recipe In Hindi)

सामग्री

  • 3- करेले
  • 1 बड़ा चम्मच-चीनी
  • 1 चम्मच-नींबू का रस
  • 1 चम्मच- तेल
  • 1 छोटा चम्मच-जीरा
  • चुटकीभर- हींग
  • आधा छोटा चम्मच- हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच-धनिया पाउडर
  • 1 छोटी चम्मच- गरम मसाला पाउडर
  • स्वादानुसार- नमक
  • जरूरत के हिसाब से- पानी

इसे भी पढ़ें- Healthy Snack Recipe: स्रैक्स टाइम में ऐसे बनाएं दलिया उपमा, एक बार खाकर दोबारा मांगने को होंगे मजबूर

मीठे करेले की विधि

  • सबसे पहले करेले को धोकर साफ करें और पतले स्लाइस काट लें.
  • अब एक पैन में तेल गर्म करके जीरा, हींग डालकर तड़का लगाएं.
  • इसके बाद करेले के स्लाइस को तेल में डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
  • अब इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.
  • फिर चीनी और नींबू का रस भी डाल दें और पकने के लिए छोड़ दें.
  • अगर आप चाहें तो इसमें 2 बड़े चम्मच पानी डालकर भी पका सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Veg Kabab Recipe: कभी खाया है चना दाल कबाब? भूल जाएंगे नॉनवेज बस एक बार इस तरीके से बनाकर खा लें

---विज्ञापन---

इस डिश को चावल या रोटी के साथ सर्व किया जा सकता है. अगर आप करेले का मीठा अचार बनाना चाहते हैं तो घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं.

First published on: Nov 11, 2025 10:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.