Dhanteras 2023 Wishes: आज यानी 10 नवंबर, धनतेरस के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के पर्व आएंगे।धनतेरस की बात करें तो ये पर्व देवता कुबेर को समर्पित होता है। इस दिन सोने-चांदी के आभूषणों को खरीदने के अलावा बरतन आदि खरीदते हैं। एक दूसरे को इस अवसर पर धनतरेस (Dhanteras Wishes 2023) की शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी अपने करीबियों को धनतेरस पर अच्छे-अच्छे शुभकामना भरे मैसेज भेजना चाहते हैं तो ये खास 10 मैसेज भेज सकते हैं।
अपनों को भेजें धनतेरस के खास 10 मैसेज

धनतेरस की आपको बधाई,
सदा रहे घर में मां लक्ष्मी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
धन के रूप में बरसता है रब।
Happy Dhanteras 2023

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
आपके घर मां लक्ष्मी उस पर करके आएं सवारी,
और आपकी तिजोरी पैसों से हो जाए भारी,
आपको धनतेरस की बधाई

फिर से है आया धनतेरस का त्योहार
सबके लिए है कईं खुशियां लाया
सदा रहे आपके घर में सुखों की छाया
Happy Dhanteras 2023

धन की बरसात हो, आपके घर खुशियों का आगाज हो,
जीवन का हर सुख आपको प्राप्त हो,
आपके घर मां लक्ष्मी का वास हो
Happy Dhanteras 2023

सफलता कदम चूमती रहे
खुशी आसपास घुमती रहे
मां लक्ष्मी की कृपया इतनी बरसे
दूसरे आपके जैसी किस्सत के लिए तरसे
Happy Dhanteras 2023

आपके घर में धन की बरसात हो
शांति का वास और संकटों का नाश हो
घर में मां लक्ष्मी का वास हो
Happy Dhanteras 2023

आप पर मां लक्ष्मी का नूर बरसे,
हर कोई आप से लोन के लिए तरसे,
अपार धन आप पर बरसे
चिल्लर पाने को आप तरसे
Happy Dhanteras 2023

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी-गणेश विराजे आपके द्वार,
सदा खुश रहे आपका परिवार
Happy Dhanteras 2023

धनतेरस का प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाएं खुशियां अपार,
मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सभी कामनाएं करें स्वीकार।
Happy Dhanteras 2023

दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात,
हर दिन की खुशियां लेकर आए धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras 2023
(Valium)









