---विज्ञापन---

Delhi Street Food Places: दिल्ली की वो 5 मशहूर जगहें जहां स्ट्रीट पर मिलता है फाइव स्टार होटल जैसा फूड

Delhi Street Food Places: अक्सर खाने-पीने के शौकीन लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए नई-नई जगहों की तलाश में रहते हैं। ‘दिलवालों की दिल्ली’ उन लोगो के लिए फूड पैराडाइज है जो खाने के शौकीन हैं। यहां का स्ट्रीट फूड हर शहर में मशहूर है और इसका स्वाद चखने के लिए लोग दूर-दूर […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Aug 31, 2023 13:54
Share :
delhi street food, Delhi famous street food places best veg street food in delhi
Delhi famous street food

Delhi Street Food Places: अक्सर खाने-पीने के शौकीन लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए नई-नई जगहों की तलाश में रहते हैं। ‘दिलवालों की दिल्ली’ उन लोगो के लिए फूड पैराडाइज है जो खाने के शौकीन हैं। यहां का स्ट्रीट फूड हर शहर में मशहूर है और इसका स्वाद चखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड मिलता है और ये जगहें घूमने के लिए काफी मशहूर भी हैं।

चांदनी चौक

अपने लजीज व्यंजनों के लिए चांदनी चौक काफी मशहूर है। यह दिल्ली का थोक बाजार भी है और यहां का स्ट्रीट फूड लोगों को खूब पसंद आता है। आप चांदनी चौक की परांठे वाली गली में जाकर भी कई तरह के पराठों का स्वाद ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

कनाट प्लेस

कनॉट प्लेस में स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के कई ऑप्शन हैं और घूमने के लिए भी कई जगहें हैं। आप यहां वीकेंड पर परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

चावड़ी बाजार

वैसे तो यह जगह शादी के कार्ड बनाने के लिए मशहूर है लेकिन यहां कई फूड स्टॉल भी हैं जहां स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Rajasthan के इस मंदिर में पूरी होती है प्रेमियों की मुराद!

लक्ष्मी नगर

लक्ष्मी नगर में मेट्रो स्टेशन के पास खाने-पीने की कई दुकानें हैं। यहां साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन फूड तक सब कुछ मिलता है और यह जगह कचौरी और मोमोज के लिए बहुत मशहूर है। यहां दूर-दूर से लोग खाने-पीने के लिए पहुंचते हैं।

दिल्ली हाट

दिल्ली हाट आईएनए के पास स्थित है। यह जगह भी खाने के लिए भी बहुत मशहूर है। यहां आपको देश के हर राज्य का खाना आसानी से मिल जाएगा। यहां पर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए वीकेंड पर परिवार और दोस्तों के साथ आते हैं। दिल्ली हाट में हैदराबादी बिरयानी, राजस्थानी थाली सब कुछ आसानी से मिल जाता है।

HISTORY

Written By

Mahak Singh

First published on: Aug 31, 2023 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें