---विज्ञापन---

सस्ते और स्टाइलिश कपड़े चाहिए तो दिल्ली की इन 5 मार्केट में आइए

Delhi 5 Cheap Shopping Market: दिल्ली के 5 ऐसे मार्केट जहां पैसों की ज्यादा चिंता किए बिना दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 4, 2024 23:27
Share :

Delhi 5 Cheap Shopping Market: क्या आप भी कम पैसे खर्च करके अच्छे और स्टाइलिश कपड़े खरीदना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां… तो ये आपके इस शौक को पूरा करने के लिए दिल्ली से ज्यादा अच्छी जगह कोई नहीं है। देश की राजधानी कई मामलों में बेहतरीन है, इसी में एक है दिल्ली के बाजार। जहां आपको जेब को ज्यादा खाली किए बिना स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़े खरीद सकते हैं। आज हम आपको दिल्ली के 5 ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पैसों की ज्यादा चिंता किए बिना दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं।

1. जनपथ

जनपथ हर किसी का पसंदीदा बाज़ार है, चाहे वे दिल्लीवासी हों या फिर कोई पर्यटक। यहां पर आप डिजाइनर टॉप से लेकर खूबसूरत कुर्तियों तक सभी तरह के ड्रेसिंग ऑपशन्स मौजूद है। इसके अलावा यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी और फंकी एक्सेसरीज का भी शानकार कलेक्शन है। सबसे अच्छी बात ये है कि आप जितना चाहें उतना मोलभाव कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

2. चांदनी चौक

अगर आप दिल्ली में हैं तो चांदनी चौक का बाजार में खरीदारी करने से नहीं चूक सकते है। पुरानी दिल्ली की जान कहा जाने वाला चांदनी चौक खरीदारी करने के साथ-साथ घूमने के लिए भी बहुत ही बेहतरीन जगह है। यहां खरीदारी आपको समय में पीछे ले जाएगी और शहर की इमारत आपको दिलचस्प अतीत का भ्रमण कराएगी। चांदनी चौक का सीधा मतलब है कि आपको यहां पर सब कुछ मिलेगा, फिर चाहे वो आभूषण, बिजली के सामान, कपड़े या मसाले हो।

यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, कल रवाना होगी अमृतसर टू नांदेड़ ट्रेन, 14 तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे

3. सरोजिनी नगर

दिल्ली आने के बाद सरोजिनी मार्केट को भूलना लगभग असंभव है। अगर आप दिल्ली में रहकर खरीदारी करने के लिए सरोजिनी न जाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। सरोजिनी शहर के सबसे साफ बाजारों में से एक है। यहां आपको शोरूम और स्ट्रीट स्टॉल दोनों पर जमकर खरीदारी करने का मौका मिलता है। शहर के कई शॉपिंग स्थानों की तरह ये बाजार भी सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में खुला रहता है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Whtasapp Channel Logo Template

4. लाजपत नगर

लाजपत नगर कपड़ा और बेहतरीन ड्रेस की दुकानों के लिए फेमस है। ये महानगर में सबसे अधिक देखे जाने वाले बाज़ार स्थानों में से एक है। लाजपत नगर में आपको ट्रेंडी एक्सेसरीज, कपड़े, जूते, बैग और डिजाइनर वस्तुओं का एक शानदार बाजार देखने को मिलेगा।

5. करोल बाग

करोल बाग स्थानीय लोगों के साथ- साथ पर्यटकों के लिए काफी आकर्षक बाजार है। करोल बाग एक पॉपुलर वेडिंग मार्केट है। जहां आपको महिलाओं के लिए डिजाइनर लहंगा, चूड़ा और आभूषण के साथ- साथ पुरुषों के लिए बेहतरी शेरवानी और इंडो-वेस्टर्न कपड़े से लेकर सेकेंड-हैंड किताबें और ब्रांडेड सामान सब कुछ मिल जाएगा।

(curlygirldesign.com)

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 26, 2023 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें