---विज्ञापन---

December Travel Destinations: भारत की 3 जगहें हैं घूमने के लिए बेस्ट और किफायती; आप भी बना लें प्लान 

December Travel Destinations: सर्दियों की छुट्टियों को मजेदार बनाना है? तो आप भारत की इन जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 24, 2023 07:56
Share :
December travel destinations international, places to visit in december outside india, best places to visit in december with family, best places to visit in india in december with family, best places to visit in december-january in india, best places to visit in december in south india, warm places to visit in december in india, best places to visit in december in north india, December travel destinations, travel, travel news hindi

December Travel Destinations in India: साल की आखिरी ट्रिप को क्या आप भी खास बनाना चाहते हैं? या फिर दिसंबर में मिलने वाली सर्दियों की छुट्टियों में कहीं ट्रिप बनाने का प्लान है? ऐसे में आप देश के बाहर नहीं बल्कि भारत में ही सर्दी का मजा उठा सकते हैं। सर्दियों में हमेशा से ही दिसंबर का महीना खास रहा है। ये साल का आखिरी महीना होता है और लोगों के लिए सर्दी में भी इस महीने में घूमने के ज्यादा प्लान रहते हैं।

अगर आप भी सर्दियों में ट्रैवलिंग का मजा उठाना चाहते हैं तो अपने मजे को दुगना करने के लिए आप भारत में इन खास तीन जगहों पर जा सकते हैं। आज  हम आपके लिए बेस्ट जगह लेकर आए हैं जहां पर आप दिसंबर में अपनी छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते हैं। चाहे क्रिसमस सेलिब्रेट करना हो या नए साल का जश्न मनाना हो, आप इन जगहों पर जाकर मजे कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप दिसंबर में घूमने के लिए कहां-कहां जा सकते हैं?

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

news 24 whatsapp channel

---विज्ञापन---

शिमला (Shimla)

हिमाचल प्रदेश में कई जगहें हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं या फिर घूमने गए भी होंगे। इनमें से एक पहाड़ियों की रानी कहलाई जाने वाली जगह शिमला भी है। सर्दियों में इस जगह का नजारा बड़ा ही खास होता है। हरियाली से भरी ये जगह बर्फ से ढकी हुई होती है जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो सकता है। इस शहर को सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां जाकर आप क्रिस्मस या नए साल का जश्न मना सकते हैं। इसके नजदीक में और भी कई जगहें जहां जाकर आप अपनी छुट्टी को और ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Anti-Ageing Herbs: 40 की उम्र के बाद भी दिखेंगे जवां! अपनाएं 5 एंटी एजिंग जड़ी बूटियां

ऋषिकेश (Rishikesh)

अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर ऋषिकेश सिर्फ गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी घूमने के लिए बेस्ट है। यहां आप धार्मिक जगह से लेकर अन्य रोमांच का मजा उठा सकते हैं। दोस्त, परिवार या सोलो ट्रिप के लिए भी ऋषिकेश एक बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां की खूबसूरती को देखकर आपका दिल बाग-बाग हो सकता है। इस दिसंबर में आप ऋषिकेश जाने का प्लान बना सकते हैं।

उदयपुर (Udaipur)

दिसंबर में अगर आप बर्फबारी का आनंद न लेकर किसी मैदानी इलाके में जाना चाहते हैं तो आप उदयपुर को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां आप राजस्थानी पकवान से लेकर शॉपिंग का मजा उठा पाएंगे। उदयपुर को झीलों का शहर भी कहा जाता है जहां जाकर आप चिंता मुक्त हो सकते हैं। बोटिंग करने के अलावा मॉनसून पैलेस में भी जरूर जाएं। यहां पर आपको सुबह और शाम दोनों का नजारा बड़ा ही खास लगेगा।

ये भी पढ़ें- Shimla या Manali में नहीं, हिमाचल प्रदेश में यहां छिपी है खूबसूरती; मिलेगा एडवेंचर का भी मजा!

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 23, 2023 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें