---विज्ञापन---

Dark Neck Home Remedies: ये 5 घरेलू नुस्खे अपनाएं, चुटकियों में गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाएं

Dark Neck Home Remedies: पुरुष हो या महिला अपने चेहरे का बहुत ख्याल रखते हैं। वे रोज सुबह-शाम अपना चेहरा फेस वॉश से धोते हैं लेकिन गर्दन की सफाई करना अक्सर भूल जाते हैं। ऐसे में उस पर धीरे-धीरे गंदगी जमा होने लगती है और वह काला पड़ने लगता है। यह देखने में बहुत खराब […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 18, 2023 18:39
Share :
neck cure, Aloe vera gel for dark neck, Baking soda for dark neck, Potato juice for dark neck, cucumber
Dark Neck Home Remedies

Dark Neck Home Remedies: पुरुष हो या महिला अपने चेहरे का बहुत ख्याल रखते हैं। वे रोज सुबह-शाम अपना चेहरा फेस वॉश से धोते हैं लेकिन गर्दन की सफाई करना अक्सर भूल जाते हैं। ऐसे में उस पर धीरे-धीरे गंदगी जमा होने लगती है और वह काला पड़ने लगता है। यह देखने में बहुत खराब लगता है और इससे आपकी खूबसूरती भी कम होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए कई लोग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका भी कोई असर नहीं होता है। अगर आपकी गर्दन काली हो गई है तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप कालेपन की समस्या को दूर कर सकते हैं।

गर्दन का कालापन ऐसे करें दूर

खीरा- खीरा सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। खीरे को त्वचा पर रगड़ने से डेड सेल्स निकल जाती हैं और त्वचा चमकदार हो जाती है। खीरे के रस को गर्दन पर लगाकर करीब 10-15 मिनट तक मसाज करें। ऐसा लगातार एक हफ्ते तक करने से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है।

बेसन और नींबू- एक बाउल में 2 चम्मच बेसन और 2 चम्मच नींबू का रस लें और पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और करीब 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे रगड़कर साफ कर लें। रोजाना ऐसा करने से आपकी काली गर्दन गोरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने के लिए सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें

आलू- आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें फिर इसे अपनी गर्दन पर लगाएं और 7-8 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। रोजाना ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है।

एलोवेरा- एलोवेरा आपकी गर्दन का कालापन दूर करने में मददगार हो सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा का जूस निकालें फिर इसे अपनी गर्दन पर लगाएं और 5-6 मिनट तक मसाज करें। रोजाना ऐसा करने से आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा।

HISTORY

Written By

Mahak Singh

First published on: Sep 18, 2023 06:18 PM
संबंधित खबरें